बॉलीवुड के फेमस सिंगर शान (Shaan) की बिल्डिंग में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. सिंगर शान की मुंबई के बांद्रा इलाके में उनकी बिल्डिंग में आग गई है. इस घटना में एक बुजुर्ग महिला के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि महिला को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. बता दें कि जहां बांद्रा की वेस्ट फॉर्च्यून एंक्लेव में आग लगी हैं, वहां पर शान अपने परिवार के साथ 11वें फ्लोर पर रहते हैं.
जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के 7वें फ्लोर में रात के करीब 1.45 बजे आग लगी. आग लगने के कारण बिल्डिंग से धुआं बाहर आने लगा और इसी बीच वहां पर एक 80 साल की बुजुर्ग महिला की हालत खराब हो गई. इंडिया टुडे के मुताबिक जब आग लगी तो 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और लोगों को बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें- इस दिन मिलेगी Salman Khan की फिल्म Sikandar की पहली झलक, Varun Dhawan ने कर दिया खुलासा
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
शुरुआती जांच के मुताबिक बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है. वहीं, रात 1.45 बजे जब यह हादसा हुआ, उस दौरान सिंगर शान परिवार के साथ घर पर ही मौजूद थे या नहीं, इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें- Baby John की रिलीज से पहले महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे Varun Dhawan, लिया आशीर्वाद
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस दिग्गज सिंगर की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक बुजुर्ग महिला हुई घायल