सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म सिकंदर (Sikandar) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. यह पहली बार है, जब रश्मिका और सलमान एक साथ किसी मूवी में नजर आने वाले हैं. वहीं, मूवी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच फिल्म का पहला गाना जोहरा जबीन (Zohra Jabeen) रिलीज हो गया है. फिल्म के गाने में कपल की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है, जो कि फैंस को काफी पसंद आ रही है.
जोहरा जबीन में सलमान खान जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान सलमान ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं. वहीं, रश्मिका मंदाना ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ ब्लैक साड़ी में बेहद हॉट नजर आ रही हैं. गाने में दोनों रोमांटिक अंदाज में भी दिखाई दिए हैं. बता दें कि इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है. यह गाना नकाश अज़ीज़ और देव नेगी ने गाया है और इसके लिरिक्स समीर और दानिश साबिर ने लिखे है.
यह भी पढ़ें- Sikandar से पहले साजिद नाडियाडवाला संग Salman Khan ने दी ये हिट फिल्में, तोड़े कई रिकॉर्ड्स
लोगों ने की गाने की तारीफ
वहीं, जैसे ही फिल्म का गाना रिलीज हुआ, तो दर्शकों ने इस पर कमेंट करने शुरू कर दिए. लोगों ने इस गाने की खूब तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, '' बहुत बढ़िया गाना, मां कसम रोंगटे खड़े हो गए गाना सुन के, यही चाहिए था हमें सलमान सर से वाह मजा आ गया गाना सुन के. दूसरे यूजर ने लिखा, '' ये गाना सुपरहिट है. एक और यूजर ने तारीफ करते हुए कमेंट किया, '' शानदार गाना, भाईजान और रश्मिका की केमिस्ट्री बहुत अच्छी लग रही है.
यह भी पढ़ें- Salman Khan की Sikandar फ्राइडे नहीं संडे होगी रिलीज, जानें क्या है इस दिन खास
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि बीते महीने सलमान खान ने सिकंदर का टीजर शेयर किया था. 21 सेकंड के इस टीजर में सलमान खान के किरदार का परिचय दिया गया था. इस फिल्म में सलमान खान संजय के रोल में नजर आएंगे, जिसे उसकी दादा प्यार से सिकंदर बुलाती हैं. फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं, जिनके साथ सलमान खान सिकंदर से पहले कई फिल्में बना चुके हैं. किक की रिलीज के कई सालों बाद दोनों फिर से साथ काम कर रहे हैं. वहीं, इसका निर्देशन एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं और यह फिल्म 30 मार्च को यानी कि ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Zohra Jabeen Song
रिलीज हुआ Sikandar का पहला गाना Zohra Jabeen, दिखा Salman-Rashmika का रोमांटिक अंदाज