सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika) की सिकंदर (Sikandar) आखिरकार बड़े पर्दे पर आ ही गई. फिल्म को लेकर काफी पहसे से ही लोगों में एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी. इस फिल्म ने 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. सलमान के क्रेजी फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए काफी समय पहले से ही उत्साहित ते और अब उन्होंने थिएटर्स में इस मूवी को लेकर अपना प्यार बरसाया है. सिकंदर के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज को देखकर साफ पता चल रहा है कि ये फिल्म कितनी एंटरटेनिंग बनी है कि लोग इसे देखकर थिएटर के अंदर ही नाचते-गाते नजर आ रहे हैं
सिकंदर का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद फैंस थिएटर में स्क्रीन के सामने नाचते-गाते दिख दिए हैं. इस फिल्म के गानों ने पहले ही धूम मचा दी थी. वहीं थिएटर से निकल रहे लोग फिल्म की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे है. देशभर से थिएटरों के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हर तरफ भाईजान की ही चर्चा हो रही है. इंटरनेट पर तमाम वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग जोहरा जबीन सॉन्ग पर थिएटर में नाचते हुए नजर आए. फैंस का क्रेज देखते ही बनता है.
Theatre turned into stadium during Zohra Zabeen song.. The SAL-MANIA 🔥#SalmanKhan #Sikandar #SikandarReview pic.twitter.com/cZXbOHoZUv
— MASS (@Freak4Salman) March 30, 2025
सिकंदर में सलमान खान की एंट्री पर फैंस हूटिंग करते और सीटियां बजाते हुए नजर आए. ऐसे तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
No one can beat the stardom of #SalmanKhan 🙌🏻 Audience went crazy on #Sikandar entry scene #Firstdayfirstshow pic.twitter.com/HzdHQ24fQg
— Aashu Mishra (@Aashu9) March 30, 2025
कुछ फैंस तो ऐसे थे जो फिल्म खत्म होने के बाद भी थिएटर में खुशी से झूमते हुए नजर आए. इस तरह से थिएटर में जबरदस्त माहौल बना हुआ है.
Just Done watching #Sikandar and can’t hold my excitement This is my review and reaction 🥵🔥#SalmanKhan pic.twitter.com/aLHkYtBymz
— Rohit Pathak (@Being_Rohitp) March 30, 2025
ये भी पढ़ें: लीक हुई Salman-Rashmika की फिल्म Sikandar, अब क्या करेंगे दबंग खान
इस वीडियो में फैंस खूब सीटियां बजाते और हूटिंग करते नजर आए.
Crowd goes crazy on Megastar #SalmanKhan entry scene in #Sikandar movie.
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) March 30, 2025
Theatre Turn Into Stadium 🔥🔥🔥 @BeingSalmanKhan #SalmanKhan #SikandarReview #Sikandar pic.twitter.com/ytTrI7CQaO
वहीं थिएटर से निकलकर लोग फिल्म का रिव्यू दे रहे हैं. फिल्म को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
#SalmanKhan ENTRY is probably the BEST ENTRY EVER since Bharat 🔥💯@BeingSalmanKhan
— Aman Sahani (@Aman_sahani007) March 30, 2025
Go Watch in the theatre 🙌🏻
Here adding a Glimpse Of my Theatre experience Today 🔥🔥 #SikandarFDFS #Sikandar #SikandarReview pic.twitter.com/AaEqI2UkNN
ये भी पढ़ें: Salman Khan के जबरा फैन ने खरीद ली Sikandar की लाखों की टिकेट्स, फिर किया कुछ ऐसे सुनकर रह जाएंगे हैरान
फिलहाल फिल्म को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सभी लोग सलमान के काम की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. लोगों के अनुसार सिकंदर बेहतरीन फिल्म है और इसकी कहानी से लेकर सभी एक्टरों का काम भी बहुत शानदार है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sikandar Advance booking
Sikandar को देख कहीं बजी सीटियां, तो कहीं थिएटर में ही नाचने लगे Salman Khan के फैंस, वायरल हुए ये 5 वीडियो