सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika) की सिकंदर (Sikandar) आखिरकार बड़े पर्दे पर आ ही गई. फिल्म को लेकर काफी पहसे से ही लोगों में एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी. इस फिल्म ने 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. सलमान के क्रेजी फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए काफी समय पहले से ही उत्साहित ते और अब उन्होंने थिएटर्स में इस मूवी को लेकर अपना प्यार बरसाया है. सिकंदर के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज को देखकर साफ पता चल रहा है कि ये फिल्म कितनी एंटरटेनिंग बनी है कि लोग इसे देखकर थिएटर के अंदर ही नाचते-गाते नजर आ रहे हैं

सिकंदर का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद फैंस थिएटर में स्क्रीन के सामने नाचते-गाते दिख दिए हैं. इस फिल्म के गानों ने पहले ही धूम मचा दी थी. वहीं थिएटर से निकल रहे लोग फिल्म की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे है.  देशभर से थिएटरों के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हर तरफ भाईजान की ही चर्चा हो रही है. इंटरनेट पर तमाम वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग जोहरा जबीन सॉन्ग पर थिएटर में नाचते हुए नजर आए. फैंस का क्रेज देखते ही बनता है. 

सिकंदर में सलमान खान की एंट्री पर फैंस हूटिंग करते और सीटियां बजाते हुए नजर आए. ऐसे तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

कुछ फैंस तो ऐसे थे जो फिल्म खत्म होने के बाद भी थिएटर में खुशी से झूमते हुए नजर आए. इस तरह से थिएटर में जबरदस्त माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: लीक हुई Salman-Rashmika की फिल्म Sikandar, अब क्या करेंगे दबंग खान

इस वीडियो में फैंस खूब सीटियां बजाते और हूटिंग करते नजर आए. 

वहीं थिएटर से निकलकर लोग फिल्म का रिव्यू दे रहे हैं. फिल्म को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Salman Khan के जबरा फैन ने खरीद ली Sikandar की लाखों की टिकेट्स, फिर किया कुछ ऐसे सुनकर रह जाएंगे हैरान

फिलहाल फिल्म को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सभी लोग सलमान के काम की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. लोगों के अनुसार सिकंदर बेहतरीन फिल्म है और इसकी कहानी से लेकर सभी एक्टरों का काम भी बहुत शानदार है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
sikandar eid release salman khan fans gone crazy after watching film started dancing action entertainer theater Twitter videos go viral
Short Title
Sikandar को देख कहीं बजी सीटियां, तो कहीं थिएटर में ही नाचने लगे Salman Khan के
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sikandar Advance booking
Caption

Sikandar Advance booking

Date updated
Date published
Home Title

Sikandar को देख कहीं बजी सीटियां, तो कहीं थिएटर में ही नाचने लगे Salman Khan के फैंस, वायरल हुए ये 5 वीडियो
 

Word Count
550
Author Type
Author