सलमान खान (Salman Khan) की एक्शन थ्रिलर फिल्म सिकंदर (Sikandar) 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि सिकंदर अपने ओपनिंग डे पर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) को पछाड़ने में असफल रही है, क्योंकि इसने रिलीज के पहले दिन भारत में 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. सिकंदर और छावा दोनों में ही रश्मिका मंदाना अहम रोल में नजर आई हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन पर. 

दरअसल, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सिकंदर ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन यानी कि सोमवार को ईद उल फितर के मौके पर बढ़ोतरी दर्ज की है. फिल्म ने दूसरे दिन भारत में 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही सलमान खान की इस फिल्म ने दो दिनों मे अपना घरेलू कलेक्शन 55 करोड़ रुपये कर लिया है.

यह भी पढ़ें- उम्मीद के मुताबिक क्यों नहीं कमा पाई Sikandar, Salman Khan की फिल्म के फेलियर के ये हैं कारण

फिल्म को मिल रहे निगेटिव रिव्यू

सिकंदर को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है. ज्यादातर दर्शक सिकंदर को बेकार और पुराने फार्मूले पर बनाई गई फिल्म कह रहे हैं. यहां तक कि सलमान खान के फैंस ने भी सोशल मीडिया पर सिकंदर को लेकर अपनी निराशा जताई है. इसके बाद एक्टर के फैंस एक अच्छी फिल्म की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि इससे पहले रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म जिसमें राधे, रेस 3 और किसी का भाई किसी की जान शामिल है, ये फिल्में दर्शकों को एंटरटेन करने में असफल रही हैं. 

एआर मुरुगादॉस ने बनाई ये फिल्में

सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस साउथ के बड़े डायरेक्टर्स में से एक हैं, जो कि स्पाइडर, थुप्पाकी और दरबार जैसी तमिल फिल्में बना चुके हैं. फिल्म निर्माता ने 2008 में बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी और हॉलीडे बनाई थी और दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. 

फिल्म में नजर आए ये कलाकार

फिल्म सिकंदर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीश स्मिता पाटिल, किशोर और जतिन सरना भी नजर आए हैं. मूवी का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया गया है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Sikandar Box Office Office Collection day 2 Salman Khan Rashmika Mandanna Earn 55 Crore On Monday Eid 2025
Short Title
Sikandar Box Office Collection Day 2: ईद का मिला सलमान खान की फिल्म को फायदा, दू
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman Khan Film Sikandar
Caption

Salman Khan Film Sikandar

Date updated
Date published
Home Title

Sikandar Collection Day 2: ईद का मिला सलमान खान की फिल्म को फायदा, दूसरे दिन बनाई बढ़त

Word Count
385
Author Type
Author