सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों का काफी बज देखने को मिलता है. इस साल ईद के मौके पर उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar) को रिलीज कर दिया गया लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ये फिल्म फुस्स साबित हो रही है. रिलीज के पहले फिल्म के हाईप को देखते हुए लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस (Sikandar Box office collection day 4) पर गर्दा उड़ा देगी पर चौथे दिन इसका कमाई सिंगल डिजीट में सिमट गई है. वहीं अब वीकेंड पर फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर नजरें टिकी हुई हैं.

सलमान खान की लेटेस्ट रिलीज सिकंदर काफी एक्सपेक्टेशन के साथ 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कई दर्शकों को ये इम्प्रेस नहीं कर पाई है. पहले 2-3 इसने अच्छी कमाई की पर इस एक्शन फिल्म तो चौथे दिन निराशा हाथ लगी. फिल्म चौथे दिन ही टिकट खिड़की पर लुढ़क गई है. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है की वीकेंड पर फिल्म की कमाई मे तेजी आ सकती है.

Sacnilk के अनुसार, सिकंदर ने रिलीज के चौथे दिन 9.75 करोड़ रुपये कमाए. ये फिल्म का अब तक का सबसे कम सिंगल डे कलेक्शन है. ईद के मौके पर रविवार को फिल्म ने 26 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अच्छी शुरुआत की थी. दूसरे दिन 29 करोड़ रुपये की मामूली बढ़त देखी गई. रिलीज के तीसरे दिन 19.5 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ फिल्म की कमाई में गिरावट शुरू हुई थी. इसी के साथ सिकंदर ने भारत में अब तक 84.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

ये भी पढ़ें: 'मुझे सपोर्ट चाहिए पर...', Sikandar को नहीं मिला बॉलीवुड का साथ, छलका Salman Khan का दर्द

इन फिल्मों से हुई Sikandar की टक्कर 

बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर की टक्कर L2 एम्पुरान और छावा से हुई है. मोहनलाल की l2 एम्पुरान भी ठीक ठाक कलेक्शन कर रही है. वहीं छावा को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है पर दर्शक अभी भी फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं.

मोहनलाल की l2 एम्पुरान की बात करें तो इसने 83 करोड़ के करीब कमाई कर ली है. वहीं छावा का कमाल जारी है. इसने अब तक कुल 595 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

ये भी पढ़ें: फिर बड़े पर्दे पर दिखेगा Salman Khan और Sanjay Dutt का Bromance, फिल्म की कहानी से लेकर टाइटल...सबकुछ हुआ रिवील

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Sikandar Box office collection day 4 salman khan film earned 84 crore rupees in four days not even touched 100 crores post Eid celebrations
Short Title
Sikandar Box office collection day 4: सिकंदर का निकल गया दम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sikandar
Caption

Sikandar 

Date updated
Date published
Home Title

Sikandar Box office collection day 4: सिकंदर का निकल गया दम, चार दिन बाद भी 100 करोड़ नहीं कमा पाई फिल्म

Word Count
407
Author Type
Author