Sikandar Advance booking: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar) जल्द ही ईद के मौके पर थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. ये 30 मार्च यानी ईद से ठीक एक दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. वहीं 24 मार्च से इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है और ये मूवी पहले दिन से ही धमाल मचा रही है. ऐसे में रिलीज से पहले ही फिल्म (Sikandar release date) खूब नोट छाप रही है. ये कहना गलत नहीं होगी कि ओपनिंग डे और ईद वाले दिन फिल्म धांसू कमाई कर सकती है.
सिकंदर के सिनेमाघरों में दस्तक देने से ठीक एक हफ्ते पहले इसका ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया था. फिल्म में सलमान सिकंदर और रश्मिका मंदाना रोमांस करते दिखाई देंगे. एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस मूवी के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं. वहीं फिल्म के ट्रेलर में फुल एक्शन, रोमांस और ड्रामा देखने को मिल रहा है. वहीं 24 मार्च को इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है जिसके आंकड़े लगातार सामने आ रहे हैं. 2 दिन में इसने खूब नोट छाप लिए हैं.
सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने अब तक 1.93 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं ओपनिंग डे के लिए इसने 67,533 टिकट की बिक्री कर ली है. ये आंकड़ा सिर्फ भारत का है. विदेशों में भी ये बंपर कमाई कर सकती है. वहीं ब्लॉक सीटों के साथ फिल्म ने 6.15 करोड़ रुपये की टिकटें बेची हैं. सिकंदर के पूरे भारत में कुल 9128 शो हैं.
ये भी पढ़ें: Sikandar Trailer out: सलमान खान ने छुड़ाए दुश्मनों के पसीने, धांसू एक्शन देख उड़ जाएंगे आपके होश
सलमान खान की सिकंदर एक एक्शन थ्रिलर मूवी है जिसके टीजर, गाने और ट्रेलर भी अब बीते दिनों रिलीज किया जा चुका है. ए.आर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. ये ईद से एक दिन पहले रिलीज होगी ऐसे में माना जा रहा है कि ये बंपर ओपनिंग के साथ पहले वीकेंड पर धांसू कमाई कर सकती है.
ये भी पढ़ें: Sikandar से बड़ी हिट साबित हो सकती है L2 Empuraan, एडवांस बुकिंग के आंकड़ों ने खोला राज
इस फिल्म से होगी टक्कर
सिकंदर से तीन दिन पहले मलयालम फिल्म एल 2 एम्पुरान भी रिलीज हो रही है. ये फिल्म 27 मार्च को रिलीज होगी. वैसे तो सिकंदर काफी चर्चा में है, लेकिन मोहनलाल की एम्पुरान भी पीछे नहीं है. ये फिल्म भी एडवांस बुकिंग में धमाल मचा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Sikandar Advance booking
Sikandar Advance booking: सलमान खान का दबदबा बरकरार, रिलीज से पहले ही फिल्म ने खूब छापे नोट