एआर मुरुगादॉस (AR Murugadoss) के निर्देशन में बनी सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर सिकंदर (Sikandar) इसी साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये फिल्म रविवार (30 मार्च) को स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसे में सलमान खान के फैंस के लिए ये ईद काफी स्पेशल है और लोग उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं एडवांस बुकिंग (Sikandar Advance booking) में भी सिकंदर का जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है. लोगों में मूवी को लेकर काफी एक्साइटमेंट है जिसे बॉक्स ऑफिस पर देखा जा रहा है.
सिकंदर 30 मार्च यानी ईद से एक दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 24 मार्च से इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई थी और पहले दिन से फिल्म खूब नोट छाप रही है. सैकनिल्क की मानें तो अब तक सिकंदर के 1,38,767 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं, जिससे कुल 4.05 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. ज्यादा बिक्री फिल्म के 2डी फॉर्मेट से हुई है. फिल्म के भारत में कुल 12,887 शोज हैं. दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा टिकट की बुकिंग हुई है. वहीं ब्लॉक सीटों के साथ फिल्म ने 9.38 करोड़ रुपये की टिकटें बेची हैं.
ये भी पढ़ें: Sikandar में हुई गजब की काट छांट, 14 मिनट 28 सेकेंड के सीन हटे, मेकर्स ने खुद ही चला दी इन सीन्स पर कैंची
सिकंदर के रिलीज से एक हफ्ता पहले ही मेकर्स ने इसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया था. फिल्म के ट्रेलर में फुल एक्शन, रोमांस और ड्रामा देखने को मिल रहा है. ये पहली बार है जब सलमान खान और रश्मिका मंदाना साथ नजर आएंगे एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस मूवी के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं.
ये भी पढ़ें: 'कैमियो किंग' हैं Salman Khan, इन 9 फिल्मों में दिखा चुके हैं कमाल
फिलहाल मीडिया पोर्टल्स की भविष्यवाणी की मानें तो सिकंदर पहले दिन 30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है. 30 और 31 मार्च को ज्यादा कमाई होने की उम्मीद है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sikandar Advance booking
तूफान नहीं, तबाही बनकर आ रहा है Sikandar, गजब की ओपनिंग करने को है तैयार!