डीएनए हिंदी: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. बी टाउन के मोस्ट लविंग कपल ने बीते दिन यानी 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस की बावड़ी में शाही अंदाज में सात फेरे लिए. कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद प्यारी फोटोज शेयर कर आखिरकार फैंस को भी ये गुडन्यूज दे ही दी है. वहीं, इसके बाद से ही सिद्धार्थ और कियारा को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. फैंस से लेकर तमाम फिल्मी सितारे न्यूली मैरिड कपल को उनके खास दिन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
करण जौहर (Karan Johar), मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) से लेकर विक्की कौशल (Vicky Kaushal), भेड़िया एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) तक, हर किसी ने कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाया है. इसके अलावा सिड की एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी कपल को अपने अंदाज में बधाई दी.
आइए एक नजर डालते हैं इन बधाइयों पर-
सबसे पहले बात करते हैं कटरीना कैफ और विक्की कौशल की. आपको बता दें कि वो कटरीना ही थीं जिन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा को राजस्थान में शाही शादी करने का आइडिया दिया था. वहीं, अब शादी के बाद एक्ट्रेस ने बी टाउन की इस नई जोड़ी पर खूब प्यार लुटाया है. इसके अलावा विक्की कौशल ने भी सिड और कियारा की वेडिंग फोटो शेयर कर दोनों के लिए खास मैसेज लिखा.
सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्स गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने भी कपल को अपने अंदाज में विश किया है. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सिड और कियारा की फोटो शेयर कर दोनों को बधाई दी है.
इसके अलावा करण जौहर और मनीष मल्होत्रा ने भी कपल को खास अंदाज में बधाई है. इसके लिए उन्होंने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्यार भरे नोट के साथ पोस्ट शेयर की है.
यहां देखें वरुण धवन, अनन्या पांडे की विश-
यह भी पढ़ें- Sidharth Kiara Wedding: दूल्हा-दुल्हन के लिए नहीं, इस खास मेहमान के लिए लगी तगड़ी सिक्योरिटी, देखें वीडियो
बी टाउन के अलावा साउथ सुपरस्टार राम चरण ने भी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं.
गौरतलब है कि फिल्म 'शेरशाह' से सिड-कियारा का प्यार परवान चढ़ा था. तभी से ये कपल चुपके-चुपके एक-दूसरे को डेट कर रहा था. अब आखिरकार दोनों ने अपने इस रिश्ते को आगे बढ़ाकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम ही लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बी टाउन ने लुटाया सिद्धार्थ-कियारा पर प्यार, Katrina Kaif से लेकर Ex-गर्लफ्रेंड Alia Bhatt ने ऐसे किया विश