डीएनए हिंदी: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो चुकें हैं. कपल ने 7 फरवरी को राजस्थान में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में रॉयल वेडिंग कर हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. सूर्यगढ़ पैलेस में कड़ी सुरक्षा के बीच सिड और कियारा की शादी की रस्में निभाई गईं. हालांकि, वावजूद इसके वेडिंग वेन्यू से कपल की हल्दी सेरेमनी की एक क्लिप लीक कर दी गई जिसके बाद सख्त कदम उठाते हुए शादी में मौजूद हर एक स्टाफ और मेहमान के फोन को प्लास्टिक के एक कवर में पैक कर दिया गया था. इन सब के बीच अब कियारा आडवाणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस का ये वीडियो उनकी संगीत सेरेमनी का बताया जा रहा है.
गौरतलब है कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी में नो फोन पॉलिसी को अपनाया था. इसके अलावा हर जगह टाइट सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए थे. हालांकि, इन सब के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कियारा आडवाणी अपनी गर्ल गैंग के साथ करनी कपूर (Kareena Kapoor) के गाने 'बोले चूड़ियां' पर डांस करती नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें- Sidharth-Kiara Wedding: दिन में ही क्यों शादी करते हैं सेलिब्रिटीज? कारण जानकर पकड़ लेंगे माथा
यहां देखें वीडियो-
Pov:Kiara dancing on this song in her own wedding sangeet😭❤🥺@advani_kiara @SidMalhotra #SiddharthMalhotra #KiaraAdvani #SidKiara #SidKiaraWedding #SidharthKiaraWedding #SidKiaraKiShaadi pic.twitter.com/2ZeYdVn8Rx
— Sidkiara ❤ 🦋//MrandMrsMalhotra🥺❤ (@sidkiara_era) February 5, 2023
;
वीडियो में सिल्वर कलर का लहंगा पहने कियारा का अंदाज देखते ही बनता है. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती के साथ-साथ किलर डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगाती नजर आ रही हैं. हालांकि, इस वक्त वायरल हो रहे इस वीडियो की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वीडियो वाकई एक्ट्रेस की संगीत सेरेमनी का है, इसे लेकर तो अभी कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन फैंस खुश हैं की कपल ने अपने प्राइवेट रिलेशनशिप को आखिरकार जिंदगी भर के लिए ऑफिसियल कर ही लिया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें- Sidharth Malhotra और Kiara Advani शादी के बाद हनीमून नहीं यहां जाएंगे नए कपल, जानें रिसेप्शन की डिटेल
हर कोई न्यूली मेरिड कपल की फोटोज पर खूब प्यार लुटा रहा है. फैंस के साथ-साथ तमाम फिल्मी सितारें भी कपल के नए जीवन के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sidharth-Kiara Wedding: संगीत सेरेमनी से लीक हुआ कियारा आडवाणी का डांस Video, 'बोले चूडियां' पर थिरकती नजर आईं एक्ट्रेस?