बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) का 23 दिसंबर को 90 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे वक्त से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं, मंगलवार 24 दिसंबर को उन्हें अंतिम विदाई दी गई.जहां पर उनके अंतिम दर्शन के लिए तमाम बॉलीवुड सितारे पहुंचे और उन्हें नम आंखों से विदाई दी. बता दें कि मुंबई के शिवाजी पार्क इलेक्ट्रिक क्रिमेटोरियम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
उनके अंतिम दर्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में उन बॉलीवुड सितारों की झलक देखने को मिली है, जो कि श्याम बेनेगल के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे. एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपनी पत्नी रत्ना पाठक शाह और बेटे विवान शाह के साथ पहुंचे थे. इस दौरान नसीरुद्दीन शाह काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- श्याम बेनेगल की इस फिल्म ने बांग्लादेश में करवा दिया था 'तख्तापलट', आर्ट सिनेमा के जनक को 'मुजीब' अलविदा
पहुंचे ये सेलेब्स
इसके अलावा कुलभूषण खरबंदा, दिव्या दत्ता, ईला अरुण, रजित कपूर, अशोक पंडित, नंदिता दास और निर्माता रोनी स्क्रूवाला भी श्याम बेनेगल के अंतिम दर्शन में शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें- Shyam Benegal Passes Away: नहीं रहे दिग्गज फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
श्याम बेनेगल बना चुके हैं शानदार फिल्में
बता दें कि श्याम बेनेगल बॉलीवुड के बड़े निर्माता निर्देशक में से एक थे. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जो आज भी दर्शकों को काफी पसंद है. उन्होंने जुबैदा, मंथन, हरी भरी, भूमिका जैसे शानदार फिल्में की है. श्याम बेनेगल ने 7 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Shyam Benegal को अंतिम विदाई देने पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, नम आंखों से कहा अलविदा