पलक तिवारी (Palak Tiwari) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की डेटिंग रूमर्स लंबे वक्त से चल रही हैं. दोनों को अक्सर ही साथ देखा गया है. हालांकि इन रूमर्स को लेकर किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया है. वहीं, अब पलक तिवारी की मां और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने इस बारे में खुलकर बात की है. साथ ही उन्होंने इसपर भी बात की, कि उन अफवाहों का उनपर क्या असर पड़ता.
स्क्रीन के साथ एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने कहा कि वह अपनी बेटी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने से चिंतित है और ऑनलाइन नेगेटिविटी से डरती हैं. उन्होंने कहा,'' अफवाहें अब मुझे परेशान नहीं करती हैं. इन सभी सालों में मैंने महसूस किया है कि लोगों की याददाश्त केवल 4 घंटे तक रहती है. उसके बाद वो न्यूज भूल जाएंगे, तो चिंता क्यों करें? अफवाहों के मुताबिक मेरी बेटी हर तीसरे लड़के को डेट कर रही है और मैं हर साल शादी कर रही हूं. इंटरनेट के मुताबिक मैं पहले ही तीन बार शादी कर चुकी हूं. ये चीजें अब मुझे इफेक्ट नहीं करती हैं, पहले करती थीं, जब सोशल मीडिया नहीं था और जब कोई जर्नलिस्ट आपके बारे में अच्छी बातें लिखना कभी पसंद नहीं करता था. एक्टर्स के बारे में नेगेटिविटी बिकती है. उस युग से निपटने के बाद इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता है.
यह भी पढ़ें- Palak Tiwari संग मालदीव में छुट्टियां मना रहे Ibrahim Ali Khan! Viral Photos ने किया कंफर्म
पलक की ऑनलाइन ट्रोलिंग पर बोलीं श्वेता तिवारी
उन्होंने आगे कहा कि, '' यह मुझे कभी-कभी डराता है. पलक चाहे कैसी भी दिखती हो, वह बहुत मासूम है. वह लोगों को इसपर जवाब नहीं दे पाती है. ट्रोलिंग का यह युग इतना बदसूरत हो गया है, भले ही वह स्ट्रांग हो, मुझे हैरानी है कि क्या होगा यह उस पर असर डालता है. अगर वह अंडरकॉन्फिडेंट हो जाती है, तो क्या? इससे मुझे डर लगता है. लोगों ने उसे नीचे खींचने की कोशिश की है, लेकिन वह कमेंट्स नहीं पढ़ती है, लेकिन आप कभी नहीं जानते कि जब उसे ट्रोल किया जाता है तो उसका मुझ पर बहुत असर पड़ता है.
यह भी पढ़ें- Shweta Tiwari की बेटी Palak ने बिकिनी पहनकर दिखाया ऐसा सिजलिंग अंदाज, फैंस को खूब आया रास
जल्द इस फिल्म में नजर आएंगी पलक
श्वेता तिवारी को लेकर बात करें, तो वह कसौटी जिंदगी की, परवरिश और बेगूसराय जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. उनकी बेटी पलक तिवारी सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया था. पलक इसके बाद हॉरर कॉमेडी द वर्जिन ट्री में संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'मेरी बेटी हर तीसरे लड़के को ....' Palak की डेटिंग रूमर्स पर ये क्या बोल गईं Shweta Tiwari