डीएनए हिंदी: श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) मराठी से लेकर हिंदी सिनेमा का जाने माने एक्टर हैं. उनकी एक्टिंग की फैंस से लेकर क्रिटिक्स सभी तारीफ करते हैं. हालांकि वो गलत वजहों से चर्चा में आ गए हैं. उनकी सालों पहले रिलीज हुई एक फिल्म का सीन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो हिंदू धर्म के निशान का अपमान करते नजर आ रहे हैं. इसके लेकर अब उन्होंने माफी मांगी है. फैंस उनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं वही वो अब कई लोगों के निशाने पर भी आ गए हैं. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.
श्रेयस तलपड़े की साल 2012 में आई फिल्म कमाल धमाल मालामाल (Kamaal Dhamaal Malamaal) का एक सीन इंटरनेट पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर सामने आ रही एक गाड़ी को पैर से रोक देते हैं. उनका पैर उसी जगह पर लग जाता है जहां पर ओम लिखा हुआ था. बस फिर क्या था सीन देखते ही ये वायरल कर दिया गया. लोग उन्हें हिंदू घर्म का अपमान करने के लिए कोसने लगे. हालांकि एक्टर ने समय ना बर्बाद करते हुए माफी मांग ली.
Apologies 🙏 https://t.co/zEKBEN92qY pic.twitter.com/jr6w3Mku6n
— Shreyas Talpade (@shreyastalpade1) February 13, 2023
श्रेयस तलपड़े की इस फिल्म के वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'ईसाई आदमी ने अपना पैर ओम पर रखा. कभी किसी और धर्म के लिए इस तरह का अपमान देखा है?' वीडियो वायरल होते ही इसे लेकर हिंदू संस्कृति और धर्म का अपमान करने के लिए एक्टर की खूब आलोचना की गई.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड का फेमस एक्टर बना Pushpa के हिंदी वर्जन में Allu Arjun की आवाज, धांसू वीडियो शेयर कर दी जानकारी
एक्टर ने भी ट्विटर पर एक माफीनामा जारी किया. उन्होंने लिखा, 'शूटिंग करते समय बहुत सारे फैक्टर्स होते हैं ... जिसमें एक सीक्वेंस के दौरान किसी की मानसिकता शामिल होती है, विशेष रूप से एक्शन सीन, निर्देशक की आवश्यकताएं, समय की कमी और बहुत कुछ. लेकिन वीडियो में जो कुछ भी दिख रहा है उसके लिए मैं खुद को सही नहीं ठहरा रहा हूं. मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह पूरी तरह से अनजाने में था और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. मुझे इसे देखना चाहिए था और निर्देशक के नोटिस में लाना चाहिए था. फिर भी, मैं कभी भी जानबूझकर किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाऊंगा या ऐसा कुछ नहीं दोहराऊंगा.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shreyas Talpade ने इस फिल्म में किया था ओम के निशान का अपमान, 10 साल बाद मांगी माफी