49 साल पहले 15 अगस्त 1975 को एक फिल्म रिलीज हुई थी. इसने सिनेमाघरों में ऐसी धूम मचाई कि आज तक कोई उसके रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाया. वो कोई और नहीं शोले (Sholay) मूवी है. इस फिल्म से जुड़े कई किस्से और कहानियां हैं जिन्हें जान लोग हैरान रह जाते हैं. वहीं इस फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी ने हाल ही में इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बीच के एक सीन को शूट करने के लिए 23 दिन लग गए थे और ये सीन फिल्म में सिर्फ 2 मिनट का था.
निर्देशक रमेश सिप्पी ने गोवा में हुए भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में एक मास्टरक्लास के दौरान शोले फिल्म के एक सीन को लेकर खुलासा किया. रमेश सिप्पी ने बताया कि ये सीन अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का था. उन्होंने खुलासा किया कि ये सीन जिसमें उनके बीच एक मौन, अनकहा बंधन दिखाया गया था, को 'जादुई घंटे' के दौरान फिल्माया गया था जब दिन रात में बदल जाता है.
निर्देशक ने बताया कि ये पल सहज रूप से सही लगा और कैमरामैन से सलाह लेने पर उन्हें एहसास हुआ कि इसे पूरी तरह से कैप्चर करने के लिए उनके पास केवल दो मिनट थे. उन्होंने कहा 'अमिताभ और जया के बीच का सीन उनके बीच एक मौन प्रेम का था, क्योंकि वो एक विधवा हैं. यह सीक्वेंस अचानक उस समय सही लगा जब दिन रात में बदल जाता है. जब मैंने कैमरामैन से बात की, तो उसने कहा कि हम केवल उस जादुई घंटे में ही शूटिंग कर सकते हैं, इसलिए हमारे पास केवल वे दो मिनट थे.'
ये भी पढ़ें: 49 साल पहले आई Sholay की स्टारकास्ट को कितनी मिली थी फीस, जानते हैं आप?
सिप्पी ने आगे बताया कि ये सीन काफी अहम था ऐसे में क्रू के पास कुछ ही समय था इस सीन को शूट करने के लिए.ऐसे में उन्होंने सुबह और दोपहर में बाकी सीन फिल्माए और फिर शाम को खास शॉट के लिए सेट को तैयार किया. इसे शूट करने के लिए उन्हें कम से कम 23 दिन लग गए, लेकिन जो निकलकर आया उसने दर्शकों के दिलों पर राज कर लिया.
ये भी पढ़ें: कभी नहीं देखी होगी ऐसी शोले, वीरू-बसंती का लुक देख फटी रह जाएंगी आंखें
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
49 साल पहले आई जया-अमिताभ की वो फिल्म, जिसके 2 मिनट के सीन को शूट करने में लग गए थे 23 दिन