बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) आए दिन चर्चा में रहते हैं. कई बार ये स्टार कपल विवादों में भी रहा है. कई बार वो कानूनी मुसीबत में पड़ चुके हैं. एक बार फिर शिल्पा और राज पर बड़ा आरोप लगा हैं. मुंबई की एक अदालत ने पुलिस को कपल सहित अन्य के खिलाफ एक गोल्ड स्कीम में एक निवेशक को कथित रूप से धोखा देने के आरोप में दर्ज (Shilpa Shetty Raj Kundrac cheating case) शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया है. आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी पर पृथ्वीराज कोठारी नाम के मुंबई के एक सर्राफा व्यापारी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. साथ ही उनपर वादा ना निभाने का भी आरोप लगा था. ये मामला मुंबई के सेशंस कोर्ट पहुंचा है और कोर्ट ने 10 जून को इस मामले में सुनवाई की थी. कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया कि अगर मामला सही है तो फिर आरोपी के खिलाफ IPC की धारा के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करें.
आपको बता दें कि सोने के व्यापारी पृथ्वीराज कोठारी से 90 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: 98 करोड़ की संपत्ति जब्त होने पर Shilpa Shetty ने तोड़ी चुप्पी? Raj Kundra का पोस्ट भी वायरल
आखिर क्या है पूरा मामला
दरअसल शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की एक कंपनी है सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड जिससे ये व्यापारी पृथ्वीराज कोठारी जुड़े हैं. कपल की ये कंपनी 2014 में शुरू हुई थी. योजना थी कि इन्वेस्टर्स डिस्काउंटेड रेट में गोल्ड का पैसा जमा करेंगे और स्कीम के मैच्योर होने पर उन्हें ज्यादा गोल्ड मिलेगा. ऐसे में शिकायतकर्ता कोठारी ने इस योजना में 90 लाख की बड़ी रकम निवेश की. 5 साल बाद उन्हें 5000 ग्राम सोना देने का वादा किया गया था पर वो नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: ED ने जब्त किया Shilpa Shetty और Raj Kundra का फ्लैट, इस वजह से सीज हुई करोड़ की प्रॉपर्टीज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
फिर विवाद में फंसी Shilpa Shetty और Raj Kundra, लगा धोखाधड़ी का आरोप, यहां जानें पूरा मामला