डीएनए हिंदी: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने अपनी फिल्म 'UT 69' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ये फिल्म राज के साथ हुई सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म के जरिए उन्होंने बताया है कि जब वो ऑर्थर रोड जेल में कैद थे तब उनके साथ क्या- क्या हुआ. इन सबके बीच हाल ही में राज ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि राज और शिल्पा शेट्टी अलग हो गए हैं. कई लोगों ने पूछना शुरू कर दिया है कि क्या दोनों तलाक लेने वाले हैं?
दरअसल, राज कुंद्रा ने हाल ही में अपने ट्विटर (X) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जिसे पढ़कर लोग हैरान रह गए. कई लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं शिल्पा और राज का तलाक होने वाला है. इस पोस्ट में राज ने लिखा- 'हम अलग हो गए हैं. मेरा आपसे निवेदन है कि हमें इस मुश्किल दौर में थोड़ा समय दिजिए'. इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने और टूटे हुए दिल का इमोजी शेयर किया है. यही पोस्ट शिल्पा और राज के तलाक को लेकर अफवाहों की वजह बना है. यहां देखें वायरल हो रहा राज कुंद्रा का ये पोस्ट-
ये भी पढ़ें- Shilpa Shetty को राज कुंद्रा की इस बात पर आया था ऐसा गुस्सा, मुंह पर मार दी थी चप्पल
We have separated and kindly request you to give us time during this difficult period 🙏💔
— Raj Kundra (@onlyrajkundra) October 19, 2023
इस ट्वीट पर मिल रहे कमेंट्स में कई लोग उनसे सवाल कर कर रहे हैं कि क्या ये तलाक की हिंट है? हालांकि, राज ने इन सभी कयासों पर अभी कोई रिएक्शन नहीं दिया है. हालांकि, ये राज का मजाक भी हो सकता है. हाल ही में वो सालों बाद अपना मास्क उतार कर पहली बार मीडिया के सामने आए हैं. हो सकता है कि राज अपने पोस्ट में 'मास्क से अलग होने' की बात कर रहे हों. बता दें कि राज जल्द ही फिल्म UT 69 में अपनी आपबीती सुनाने वाले हैं. ये फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें- 'मेरे बीवी बच्चों को कुछ मत कहो' बोलकर रो पड़े Raj Kundra, पहली बार मास्क हटाकर दिखाया चेहरा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shilpa Shetty और Raj Kundra हुए अलग? इस पोस्ट ने मचाया बवाल