डीएनए हिंदी: एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. वो जहां जाती हैं लोग उन्हें देखने के लिए और उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल की फैन फॉलोइंग का अंदाजा उनके एक वायरल वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है जिसमें उनकी एक फैन उन्हें लिपटकर रोते हुए नजर आ रही हैं. यही नहीं एक्ट्रेस को गिफ्ट देने के लिए उनकी फैन (Shehnaaz Gill Fan) घुटने पर बैठ गई. सेलेब और फैन का ये बॉन्ड लोगों को काफी आ रहा है. लोग जमकर शहनाज की तारीफ कर रहे हैं.
शहनाज गिल इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सेलेब्स में से एक हैं. हाल ही में बॉलीवुड पपराजी विरल भयानी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें शहनाज गिल एक फैन से मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस की ये फैन उन्हें देख इतनी खुश हुईं कि उन्होंने शहनाज के पैर छुए और उन्हें एक कड़ा (कंगन) गिफ्ट में दिया. एक्ट्रेस से मिलकर उनकी ये फैन इतना खुश हुई कि वो रोने लग गई. ये देख शहनाज ने उसे गले लगाया और उसका नाम पूछा.
यही नहीं शहनाज की ये फैंस उन्हें एक तोहफा देने के लिए घुटने के बल झुक जा गईं. इस बीच, एक्ट्रेस ने उन्हें खड़े होने और फिर गिफ्ट देने के लिए कहा. फैन को खड़ा करने के लिए सुरक्षाकर्मी भी बीच में आ गए, जिसके बाद शहनाज ने अपने फैन के लिए स्टैंड लिया और सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया. इसके बाद शहनाज ने फैन का तोहफा स्वीकार किया और उन्हें किस और गले लगाया.
शहनाज़ गिल का इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोगों का दिल जीत रहा है, जिसमें कई लोग अपने फैन के लिए एक्ट्रेस के प्यार की सराहना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Shehnaaz Gill के पाकिस्तान में भी हैं दीवाने, इस पाक एक्ट्रेस ने बरसाया ढेर सारा प्यार
वीडियो देखने के बाद लोग शहनाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'उनकी फैन होने पर वास्तव में गर्व महसूस हुआ, पाकिस्तान शहनाज से बहुत प्यार करता है.' एक अन्य ने लिखा 'सच्चा प्यार और अपने फैंस के लिए गर्मजोशी से भरा सबसे सच्चा प्यार.'
शहनाज गिल ने बेहद कम समय में बड़ा नाम कमा लिया है. उनके क्यूट अंदाज पर लाखों लोग फिदा हैं. फैंस का मानना है कि एक्ट्रेस के अंदर किसी भी तरह का दिखावा नहीं है. समय के साथ शहनाज गिल की फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें: Shehnaaz Gill से लिपटकर रो पड़ी उनकी फैन, एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा कि जीत लिया सभी का दिल
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल अब बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वो इस समय सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में काम कर रही हैं जो उनकी बॉलीवुड की पहली फिल्म होगी. फिल्म में सलमान और शहनाज के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती और पार्थ सिद्धपुरा भी हैं. ये फिल्म अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shehnaaz Gill को देख फूट-फूटकर रो पड़ीं उनकी फैन, एक्ट्रेस को दिया स्पेशल गिफ्ट