डीएनए हिंदी: शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज रह चुके अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) अपने बेबाक अंदाज के लिए भी पहचाने जाते हैं. हाल ही में वो एक बार फिर से कुछ ऐसी ही वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. अशनीर ग्रोवर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के साथ हुए एक किस्से के बारे में बताया जिसमें अशनीर को सलमान के साथ फोटो लेने से मना कर दिया गया था. अशनीर ने कबूला कि उन्होंने मन ही मन सलमान को खूब कोसा था. वहीं, इस इंटरव्यू में उन्होंने सलमान के बिजनेस सेंस की जमकर तारीफें भी की हैं.
जाने-माने बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर हाल ही में वगैरह वगैरह पॉडकास्ट प्रोग्राम में इंटरव्यू देते दिखाई दिए इस दौरान उन्होंने सलमान खान को लेकर एक पुराना किस्सा है. अशनीर ने सलमान का जिक्र करते हुए कहा- 'उसको हमने स्पॉन्सर रखा था, उसके शूट के लिए मिला था, उसको कंपनी के बारे में ब्रीफ करने के लिए. तीन घंटे बैठा उसके साथ, उसके मैनेजर ने बोल दिया फोटो नहीं खिचवानी सर थोड़ा बुरा मान जाते हैं. मैंने बोला नहीं खिचवाऊंगा फोटो, भाड़ में जा तू. ऐसी कौन सी हीरोपंती हो गई'.
ये भी पढ़ें- Shark Tank India 2 में इस बार कौन-कौन बनेगा जज? यहां जानें पूरी डिटेल्स
हालांकि, इस इंटरव्यू में अशनीर ने सलमान खान के बिजनेस की तारीफ की. उन्होंने कहा- 'लेकिन बंदा स्मार्ट है. लोगों को लगता है कि हवा में है, बंदा वाकई बहुत स्मार्ट है. उसको बिजनेस की समझ है, ब्रैंड की समझ है, उसको अपनी इमेज के बारे में भी पता है. जब हम एड बना रहे थे तो उसने साफ बोल दिया थआ कि मुझे लार्जर दैन लाइफ ही दिखना क्योंकि मैंने एक पिक्चर बनाई थी 'ट्यूबलाइट' वो इसलिए पिट गई क्योंकि मुझे मंदबुद्धि दिखा दिया'.
ये भी पढ़ें- Salman Khan के फैन ने तोड़ी दीवानगी की हदें, 1100 किमी साइकिल चलाकर पहुंचा मुंबई, एक्टर ने यूं किया स्वागत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ashneer Grover ने जब Salman Khan को बोला 'भाड़ में जा', बिजनेसमैन ने खुद सुनाया पूरा किस्सा