डीएनए हिंदी: Shamshera Trailer OUT: इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कईयों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, इन सबके बीच रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर में रणबीर कपूर डकैत के रोल में दिखाई दे रहे हैं जो गोरी सल्तनत से आजादी की जंग लड़ रहे हैं. वहीं, इस बीच उनकी भिडंत होती है अभिनेता संजय दत्त से जो कि देखने लायक है.
करण मलहोत्रा की डायरेक्शन में बनी फिल्म शमशेरा में चॉकलेट बॉय वाली इमेज से हटकर रणबीर कपूर रफ लुक में नजर आ रहे हैं. 'कर्म से डकैत धर्म से आजाद' आजादी छीननी पड़ती है...जैसे कई भारी भरकम डायलॉग से लदी इस फिल्म में संजय दत्त भी धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म में रणबीर कपूर पहली बार डबल रोल में दिखेंगे. इस फिल्म में वाणी कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म में संजय दत्त दरोगा शुद्ध सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे जबकि वाणी सोना के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Shamshera Story: इस सच्ची घटना पर आधारित है 'शमशेरा' की कहानी? Ranbir Kapoor ने दे डाली हिंट
बता दें कि 'शमशेरा' काजा के काल्पनिक शहर की कहानी है, जहां एक क्रूर सत्तावादी जनरल शुद्ध सिंह वहां लोगों को कैद, गुलाम और प्रताड़ित करता है. शमशेरा एक डाकू की नहीं, बल्कि 1800 के दशक में अपने अधिकारों और अंग्रेजों से स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वाली डकैट जनजाति की कहानी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shamshera Trailer OUT: कर्म से डकैत... धर्म से आजाद, Sanjay Dutt से भिड़ेंगे Ranbir Kapoor