डीएनए हिंदी: रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) स्टारर फिल्म शमशेरा (Shamshera) इन दिनों काफी चर्चा में है. जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तबसे लोग इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म के मेकर्स इससे जुड़े कुछ वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है जिसमें संजय दत्त के लुक को दिखाया गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि संजय दत्त ने इस रोल के लिए कितनी महनत की है. इसमें उनके संजय से शुद्ध सिंह (Shudh Singh) बनने तक का मेकओवर दिखाया गया है.
फिल्म के मेकर्स यश राज प्रोडक्शन्स ने एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में संजय का लुक दिखाया गया है साथ ही दिखाया गया है कि कैसे वो इस रोल के लिए तैयार होते थे. कैसे वो संजय दत्त से शुद्ध सिंह बनते थे. इस वीडियो में संजय दत्त कहते हैं, 'मैं एक एक्टर हूं और अगर मैं किसी स्क्रिप्ट या कैरेक्टर में विश्वास करता हूं, तो मैं इसे डायरेक्टर पर छोड़ देता हूं. हां, मेरे पास मेरे सुझाव हैं, जो मैं देता हूं. शुद्ध सिंह का रोल मजाकिया और खतरनाक है. ऑडियंस को उससे प्यार करना चाहिए!'
ये भी पढ़ें: Shamshera Trailer Twitter Reactions: बाप बेटे की अनोखी कहानी ने जीता फैंस का दिल, ट्रेलर देख जानिए क्या बोले फैंस
बता दें कि ये एक्शन एंटरटेनर फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इसमें रणबीर कपूर डबल रोल में नजर आने वाले हैं. 2 मिनट 59 सेकेंड के ट्रेलर में रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की झलक दिखाई गई थी. ट्रेलर से ये साफ जाहिर होता है कि संजय दत्त फिल्म में बेहद भयानक और खूंखार विलेन का रोल निभाते नजर आ रहे हैं. उनके किरदार का नाम शुद्ध सिंह है और वो ब्रिटिशर्स का समय के ऐसे दरोगा के रूप में नजर आए जो लोगों पर अत्याचार करता है.
ये भी पढ़ें: Shamshera का ट्रेलर देख भड़के लोग, इस एक्टर के किरदार पर हुआ विवाद, फिल्म के Boycott की उठी मांग
करण मल्होत्रा की तरफ से डायरेक्ट की गई 'शमशेरा' को यश राज बैनर तले बनाया जा रहा है. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shamshera का BTS वीडियो आया सामने, ऐसे तैयार होते थे संजय दत्त