डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan Birthday) आज अपना 57वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके फैन्स ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो पोस्ट कर उन्हें बर्थडे विश किया है. कई सेलेब्स भी पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं एक्टर के सबसे करीबी शख्स यानी उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपने पिता के लिए सबसे प्यारी शुभकामनाएं दी हैं. सुहाना ने अपने इंस्टा पर पापा के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. यही नहीं करण जौहर (Karan Johar) ने एक छोटा सा वीडियो शेयर कर इमोशनल नोट लिखा है.
सबसे पहले बात करें सुहाना खान की तो उन्होंने पिता शाहरुख खान के बर्थडे पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें किंग खान के साथ सुहाना और आर्यन नजर आ रहे हैं. इस फोटो में शाहरुख की प्यारी सी मुस्कान देख फैंस दीवाने हो गए हैं. सुहाना ने फोटो पर लिखा, 'मेरे सबसे अच्छे दोस्त को जन्मदिन मुबारक हो मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं.'
करण जौहर हुए इमोशनल
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर किंग खान को खास तरीके से बर्थडे विश किया है. उन्होंने शाहरुख खान को एक प्रेरणा बताया और कहा है कि वो उन्हें भाई की तरह मानते हैं. करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने किंग खान के बारे में काफी कुछ शेयर किया.
देखें पोस्ट:
घर के बाहर पहुंचे हजारों फैंस
शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर उनके घर मन्नत के बाहर फैंस का हुजूम देखने को मिला. उन्होंने अपने घर की बालकनी से खड़े होकर फैंस का आभार जताया. फैंस आधी रात को ही शाहरुख के घर मन्नत के बाहर उन्हें विश करने के लिए खड़े हो गए थे. शाहरुख के साथ बेटे अबराम भी नजर आए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shahrukh Khan के बर्थडे पर इमोशनल हुए करण जौहर, शेयर किया खूबसूरत वीडियो