शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के सौतेले भाई ईशान खट्टर (Ishan Khattar) भले ही कम फिल्मों में नजर आए पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. हाल ही में उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में रैप पर वॉक की जिसकी काफी चर्चा हो रही है. ईशान ने रैंप पर कुछ ऐसा किया जिसने सबको हैरान कर दिया है. वॉक करते हुए उन्होंने अपनी शर्ट उतार दी जिसे देख वहां सीटियां और तालियां बजनी शुरू हो गई. इस दौरान उनकी टॉन्ड बॉडी और सिक्स पैक एब्स देखकर सभी मगहोश हो गए. हालांकि कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया है.
ईशान रैंप पर साक्षा और किन्नी के कलेक्शन का आइटफिट पहनकर उतरे थे. ईशान ने साक्षा और किन्नी का कलेक्शन पहना था जो गुजरात के अडालज स्टेपवेल से प्रेरित है. इसमें फ्लोरल मोटिफ्स और ज्यामितीय पैटर्न को बोल्ड प्रिंट्स में शामिल किया गया है. ईशान ने थ्री पीस आइटफिट पहना था. जब वो फ्लोर पर आए तो अपनी शर्ट उतार दी और शर्टलेस होकर खड़े हो गए. उनकी हॉट बॉडी और 6-पैक एब्स देख सभी दीवाने हो गए. वो यहीं नहीं रुके, रैंप वो थिरकते हुए भी नजर आए. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: आसिम रियाज और रजत दलाल के बीच हुई हाथापाई, फेक है या रियल, वीडियो देख लोगों के मन में उठे सवाल
एक तरफ जहां कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने लिखा ' अनप्रोफेशनल वॉक और वास्तव में खराब वॉक. ये लोग असली मॉडल क्यों नहीं लेते हैं.' एक और ने लिखा 'इसे वॉक करना नहीं आता है.' अन्य ने लिखा 'इतना भी हॉट नहीं है.'
ये भी पढ़ें: जन्म देने वाली मां को तो बख्श दो! कॉमेडी के नाम पर अब Swati Sachdeva ने भी फैलाई अश्लीलता, मच गया बवाल
इन फिल्मों में दिखे ईशान खट्टर
इशान खट्टर ने 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके अलावा वो ब्रिटिश मिनिसरीज ए सूटेबल बॉय, खाली पीली, फोन भूत और पिप्पा में नजर आए. अब वो The Royals में नजर आएंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shahid Kapoor brother Ishan Khattar
रैंप पर Shahid Kapoor के सौतेले भाई ने उतारी शर्ट, टोन्ड बॉडी देख बजी सीटियां