आईफा अवॉर्ड्स 2025 (IIFa Awards 2025) को 25 साल हो गए हैं और इस बार यह राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया गया है. इसी मौके पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. इस मौके पर करीना कपूर (Kareena Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के बीच भी सालों बाद मुलाकात हुई. दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया, और ढेरों बातचीत की. जिसे देख फैंस काफी खुश हो गए. वहीं, अब इसको लेकर शाहिद कपूर ने रिएक्ट किया है.
दरअसल, शाहिद कपूर और करीना कपूर को सालों बाद साथ देखकर उनके फैंस हैरान रह गए थे. ज्यादातर फैंस उन्हें इस तरह साथ देख, बाते करते हुए काफी खुश नजर आए. हालांकि शाहिद ने इसे पूरी तरह से नॉर्मल बताया. आईफा के डिजिटल अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर मीडिया से बात करते हुए उनसे करीना के साथ की मुलाकात के बारे में पूछा गया. उन्होंने कहा, '' हमारे लिए, यह कोई नई बात नहीं है, आज स्टेज पर मिले और हम लोग इधर उधर मिलते रहते हैं, लेकिन हमारे लिए यह बिल्कुल नॉर्मल है, अगर लोगों को अच्छा लगा, तो यह अच्छा है.
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड में चली नई हवा, Shahid-Kareena ने पहले किया Hug, फिर स्टेज पर खूब की बातचीत, Video देख फैंस हुए खुश
शाहिद और करीना ने किया था सालों डेट
बता दें कि शाहिद कपूर ने 2004 में रोमांटिक थ्रिलर फिदा की शूटिंग के दौरान करीना कपूर को डेट करना शुरू किया और रोमांटिक ड्रामा जब वी मेट की शूटिंग के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया था. अपने रिश्ते के दौरान दोनों बॉलीवुड में अक्सर ही चर्चा में रहे. फिदा और जब वी मेट के अलावा उन्होंने कॉमेडी ड्रामा चुप चुप के में भी साथ काम किया था.
यह भी पढ़ें- Deva Box Office Collection Day 2: वीकेंड पर बनाई शाहिद कपूर की फिल्म ने बढ़त, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी की और कपल के दो बच्चे हैं, जिसमें से एक बेटी है और उसका नाम मीशा कपूर है और बेटे का नाम जैन कपूर है. वहीं, करीना कपूर ने 2012 में सैफ अली खान से शादी की और इस कपल के भी दो बच्चे हैं, जिसमें से एक तैमूर अली खान हैं और दूसरे जहांगीर अली खान.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shahid Kapoor, Kareena Kapoor
IIFA Awards 2025 में Kareena Kapoor से सालों बाद मुलाकात पर बोले Shahid kapoor, कही ये बात