शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म देवा (Deva) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनकी ये फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा में से एक है. फिल्म में शाहिद एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं बीते दिनों इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. हालांकि कई लोगों ने इस फिल्म की तुलना एक्टर की हिट फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) से कर डाली है. इसको लेकर खुद शाहिद ने खुलासा किया है.
देवा में शाहिद कपूर एक विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. शाहिद का कहना है कि देवा एक अनोखा किरदार है, जिसे उन्होंनो जिया है. टाइम्स नाउ से बात करते हुए उन्होंने बताया कि देवा और कबीर सिंह में कोई समानता नहीं है. उन्होंने कहा 'देवा के अंदर कोई कबीर सिंह नहीं नजर आता है.' साथ ही एक्टर ने कहा 'यह एक एग्रेसिव करैक्टर है लेकिन देवा तो देवा ही है.'
बता दें कि साल 2019 में आई कबीर सिंह फिल्म एक तरफ जहां लोगों को काफी पसंद आई थी तो वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर काफी विवाद भी हुए थे. फिल्म में शाहिद कपूर ने कबीर सिंह का किरदार निभाया था. इस फिल्म को कई लोगों ने महिला विरोधी बताया था.
ये भी पढ़ें: रिलीज से पहले Shahid Kapoor की Deva पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, फिल्म से हटाया गया ये सीन
कब रिलीज होगी Deva
देवा फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. शाहिद के अलावा फिल्म में पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा, कुब्रा सैत नजर आने वाले हैं. फिल्म को जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया गया है. फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है और यह सिद्धार्थ रॉय कपूर, सारिक पटेल, उमेश बंसल ने निर्मित की है.
ये भी पढ़ें: Deva Trailer लॉन्च पर पूजा हेगड़े ने Animal पर साधा निशाना, Shahid ने Saif पर हुए हमले पर कही ये बात
Shahid की हिट फिल्मों में से एक है Kabir Singh
कबीर सिंह साल 2019 में रिलीज हुई थी. 68 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 379 करोड़ की कमाई की थी. शाहिद कपूर के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में थीं. उस साल इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shahid Kapoor Deva
Deva का है Kabir Singh से कनेक्शन? Shahid Kapoor ने खुद दे दिया जवाब