शहीर शेख (Shaheer Sheikh) टीवी के जाने माने एक्टर्स हैं और वह टीवी के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. वह अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. बीते साल उनकी बॉलीवुड फिल्म दो पत्ती (Do Patti) रिलीज हुई थी, जिसमें उन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसको लेकर उनकी खूब तारीफ भी हुई थी. वहीं, अब सोशल मीडिया पर शहीर की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वह दूल्हा बने हुए नजर आ रहे हैं. इन फोटोज के वायरल होने के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या उन्होंने दूसरी शादी कर ली है और ये भी जानना चाहते हैं कि उन्होंने यह शादी किससे की है.
दरअसल, शहीर शेख ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वह पिंक कलर की शेरवानी पहने हुए दूल्हा लुक में नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने डार्क पिंक और व्हाइट कलर की ज्वेलरी भी पहनी है. इसके अलावा उन्होंने पिंक कलर की पगड़ी पहनी हुई है. एक्टर अपने इस लुक में बेहद हैंडसम लग रहे हैं. वहीं, एक्टर ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह मंडप पर नजर आ रहे हैं और वह उस हसीना को जयमाला पहनाते हुए दिख रहे हैं, जो कि उस दुल्हन अवतार में है.
यह भी पढ़ें- Shaheer Sheikh की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक्टर ने पत्नी और 16 महीने की बेटी को जान पर खेलकर यूं बचाया
दुल्हन लुक में दिखीं अदिति राव हैदरी
दुल्हन बनी वह हसीना कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी है. इस दौरान अदिति ने पिंक कलर का लहंगा पहना हैं और उन्होंने भी पिंक और व्हाइट कलर की ज्वेलरी पहनी है. वह भी अपने इस लुक में काफी कमाल लग रही हैं. बता दें कि अदिति और शहीर दोनों एक ज्वेलरी ब्रांड का शूट कर रहे हैं और ये शादी की फोटोज भी उसी से जुड़ी हैं. हालांकि इन फोटोज के वायरल होने के बाद फैंस कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Do Patti Review: कृति सेनन ने दी बेस्ट परफॉर्मेंस, काजोल ने मचाया धमाल, शाहीर शेख ने लूटी लाइमलाइट, पढ़ें रिव्यू
लोगों ने किए फोटोज पर कमेंट
एक यूजर ने लिखा, '' मुझे लगा तुमने शादी कर ली. दूसरे यूजर ने लिखा, '' मुझे लगा तुम दोबारा शादी कर रहे हो. तीसरे यूजर ने लिखा, '' शहीर आप बहुत हैंडसम लग रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shaheer Sheikh, Aditi Rao Hydari
शहीर शेख ने इस बॉलीवुड हसीना संग रचाई दूसरी शादी? वायरल हुई फोटो