डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने लंबे ब्रेक के बाद 'पठान' के जरिए बॉलीवुड में कमबैक किया था. ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवीज में से एक साबित हुई. वहीं, अब उनकी एक और बड़ी फिल्म 'जवान' आने वाली है. फिल्म का पहला ट्रेलर (Film Jawan Trailer) कल यानी 31 अगस्त को रिलीज होने वाला है. वहीं, पहले की तरह इस बार फी अपनी फिल्म की रिलीज से पहले किंग खान मां वैष्णोदेवी के दर्शन करने के लिए गए थे. शाहरुख खान का वैष्णोदेवी (Vaishno Devi) के दर्शन के लिए जाते हुए एक वीडियो सामने आया है.
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के ट्रेलर का इंतजार फैंस को लंबे समय से था. शाहरुख ने 20 अगस्त को ऐलान किया है कि 31 अगस्त को जवान का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा और ऐलान करते ही अभिनेता मां वैष्णो देवी से आशीर्वाद लेने पहुंच गए. वो पिछली फिल्म 'पठान' की रिलीज से पहले भी मंदिर पहुंचे थे. मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाते हुए शाहरुख खान का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक्टर ब्लू रंग की हुडी पहनकर जा रहे हैं. शाहरुख ने अपना चेहरा ढक रखा है और उनके आस- पास तड़ी सिक्योरिटी भी नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें- Jawan Trailer: Shah Rukh Khan ने फैंस को दिया डबल सरप्राइज, शेयर किया धमाकेदार वीडियो
#WATCH जम्मू-कश्मीर: अभिनेता शाहरुख खान ने कल रात माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए। pic.twitter.com/ZhdfgmX7TW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2023
9 महीने में शाहरुख की यह दूसरी वैष्णो देवी यात्रा है. इस वीडियो पर मिल रहे रिएक्शन्स को देखें तो कई लोगों ने कह डाला है कि इस बार भी शाहरुख की फिल्म 'जवान', 'पठान' की तरह ही ब्लॉकबस्टर साबित होगी. बता दें कि 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा, योगी बाबू, विजय सेतुपति, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा भी हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त कैमिय करते दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें- विदेश में करोड़ों नोट छाप रही हैं शाहरुख खान और प्रभास की फिल्में, इस मूवी ने मारी बाजी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Jawan Trailer से पहले Shah Rukh Khan ने किए मां वैष्णो देवी के दर्शन, वायरल हुआ वीडियो