डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म करीब महीने भर से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. वहीं, इस बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख अपने ससुरजी (Shah Rukh Khan Father In Law) कर्नल रमेश चंद्र छिब्बर के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में रमेश बता रहे हैं कि उनका दामाद कैसा है? उन्होंने इस दौरान अपने दामाद की तारीफों के पुल बांध दिए. इस दौरान शाहरुख खान के ससुरजी ने शायरी सुना डाली.
शाहरुख खान का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक शो पर नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख के साथ उनके ससुरजी रमेश चंद्र छिब्बर भी शो पर खास मेहमान बनकर पहुंचे हैं. इस दौरान शो के होस्ट अभिनेता फारुख शेख ने शाहरुख के ससुरजी से पूछा कि वो अपने दामाद के बारे में क्या कहना चाहेंगे. इस पर शाहरुख मजाक में बोलते हैं कि 'आपकी बेटी मेरे पास है'. ये सुनकर शाहरुख के ससुरजी शायरी सुनाते हुए कहते हैं 'बड़ी मुद्दत से होता है चमन में दीदावर पैदा'. उन्होंने अपने ही अंदाज में दामाद को लाखों में एक बता डाला. यहां देखें वायरल हो रहा शाहरुख का ये थ्रोबैक वीडयो-
ये भी पढ़ें- Gadar 2 की आंधी में उड़ गई Shah Rukh Khan की फिल्म, नए रिकॉर्ड के बारे में सुनकर होश उड़ जाएंगे
शाहरुख की अपने ससुरजी के साथ बॉन्डिंग काफी फिल्मी थी. पहले अलग- अलग धर्मों की वजह से गौरी के परिवारवाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे लेकिन दोनों के प्यार के आगे बाद में रमेश झुक गए थे और अपने दामाद को खुले दिल से स्वीकार कर लिया था. बता दें कि शाहरुख के ससुरजी और गौरी खान के पिता रमेश चंद्र छिब्बर का 2016 में निधन हो गया था. उन्हें खो देने के सदमे से उबरने में पूरे परिवार को काफी समय लगा था.
ये भी पढ़ें- Jawan की सफलता के बाद Atlee बनाएंगे सलमान-ऋतिक संग अगली फिल्म? खुद डायरेक्टर ने बताया सच
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जब Shah Rukh Khan की तारीफ में ससुरजी ने सुनाई थी शायरी, दिल जीत लेगा ये वीडियो