डीएनए हिंदी: Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का हर अंदाज फैंस को दीवाना बना देता है. इन दिनों वो अपनी फिल्म पठान को लेकर काफी सुर्खियों में है और #AskSrk सेशन के जरिए अक्सर अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. एक बार फिर शाहरुख ने ट्विटर पर फैंस के साथ बातचीत करने के लिए कुछ समय निकाला. उन्होंने 'AskSRK' सेशन के दौरान कई सवालों के जवाब दिए, जिनमें से कई उनकी आने वाली फिल्म पठान से संबंधित थे. साथ ही साथ उन्होंने अपनी फैमिली के बार में भी काफी कुछ शेयर किया.
#AskSrk सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से उनकी पहली गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा. फैन ने लिखा "आपकी पहली प्रेमिका कौन है?" शाहरुख ने खुलासा किया कि यह कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी गौरी खान थीं. बता दें कि कपल साल 1991 में शादी के बंधन में बंधे था और उनके तीन बच्चों - आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम हैं.
My wife Gauri https://t.co/PyOqFUf7zz
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 12, 2023
इसके अलावा पठान के लिए उन्होंने कितने फीस ली इस बारे में भी खुलासा किया. एक्टर ने फैन को मजाकिया तरह से जवाब दिया और कहा, "क्यों साइन करना है अगली फिल्म में."
ये भी पढ़ें: Pathaan का सस्पेंस रिलीज से पहले ही हुआ खत्म, John Abraham नहीं ये है असली विलेन?
Kyon sign karna hai agali film mein..??? https://t.co/DkilpNtnMN
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 12, 2023
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. इसके बारे में बात करते हुए, एक फैन ने शाहरुख को लिखा, ' घर वालों का जवाब, पठान ट्रेलर पे..?' उन्होंने बेटे अबराम की प्रतिक्रिया का खुलासा किया और कहा, 'छोटे को जेट पैक सीक्वेंस सबसे ज्यादा पसंद आया .... वह सोचता है कि मैं किसी और दायरे में जा सकता हूं!'
ये भी पढ़ें: Pathaan Trailer की चर्चा के बीच Shah Rukh Khan ने गाया DDLJ का गाना, बेसुरी आवाज पर भी फिदा हुए लोग
वहीं शाहरुख खान ने बताया कि किसी ने फिल्म पठान नहीं देखी है. उन्होंने कहा, 'इस पर काम करने वाले तकनीशियनों को छोड़कर अभी तक किसी ने फिल्म नहीं देखी है.' सिद्धार्थ आनंद के साथ अपने काम के अनुभव के बारे में बताते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'उनके साथ काम करना वास्तव में एक ट्रीट है. बहुत ज्यादा मजा आया.'
शाहरुख को फिल्म के को-स्टार जॉन अब्राहम को लेकर भी सवाल आए. दोनों के बीच अनबन की अफवाहें काफी उड़ रही हैं पर जॉन ने पोस्ट कर उसपर विराम लगा दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shah Rukh Khan ने अपनी पहली गर्लफ्रेंड का नाम किया रिवील, आप भी जानें कौन है लकी लेडी