डीएनए हिंदी: पठान (Pathaan) और जवान (Jawan) के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इस साल एक और धमाका करने वाले हैं. दिसंबर में एक्टर की तीसरी फिल्म डंकी (Dunki) रिलीज होने वाली है. अब इसकी रिलीज डेट (Dunki release date) भी पक्की हो गई है. इस फिल्म की टक्कर प्रभास की सालार (Prabhas starrer Salaar) से होने वाली है पर दोनों की रिलीज डेट अलग अलग हैं. ऐसे में महाक्लैश (Dunki Vs Salaar) तो होने ही वाला है.
शाहरुख खान की डंकी की रिलीज डेट 21 दिसंबर हो गई है. हालांकि, मेकर्स ने ऑफिशियली इसकी घोषणा नहीं की है पर ये सालार की रिलीज के एक दिन पहले ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने 'लुट्ट पुट गया' की लॉन्च डेट की भी घोषणा कर दी है. आज इसका पहला गाना सामने आएगा जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
बता दें कि काफी समय से ऐसी खबरें थीं कि डंकी इसी साल दिसबंर में रिलीज होगी. वहीं कहा जा रहा था कि फिल्म अगले साल शिफ्ट हो सकती है पर अब सारी अटकलों पर विराम लग गया है. कुछ दिन पहले फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया था जिसके साथ इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया थी.
ये भी पढ़ें: इन 8 फिल्मों पर लगे हैं मेकर्स के करोड़ों रुपये, फ्लॉप हुई तो हो जाएंगे बर्बाद
तब कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी पर भारत में सिल्वर स्क्रीन पर आने से ठीक एक दिन पहले, यानी 21 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय थिएटरों में रिलीज होगी. हालांकि अब लगभग साफ हो गया है कि ये दुनियाभर में 21 दिसंबर को ही दस्तक देगी. ऐसे में इसकी सीधी टक्कर प्रभास की फिल्म सालार से होगी जो कि 22 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी.
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल लीड रोल में हैं. डंकी चार दोस्तों और विदेशी तटों तक पहुंचने की उनकी खोज की एक दिल छू लेने वाली कहानी है.
ये भी पढ़ें: Dunki से पहले Shah Rukh Khan देगें फैंस को बड़ा सरप्राइज, इस फिल्म में करेंगे कैमियो? यहां जानें पूरा मामला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shah Rukh Khan और Prabhas की नहीं होगी तकरार? डंकी की नई रिलीज डेट आई सामने