रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार को ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सात विकेट से रौंद दिया. KKR सिर्फ 174 रन ही बना पाई, जिसे RCB ने सिर्फ 16.2 ओवर में हासिल कर लिया. केकेआर की हार से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan KKR) काफी निराश हो गए. उनकी कई फोटोज और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसे देख फैंस का भी दिल टूट गया है.
शाहरुख खान की आईपीएल टीम केकेआर का शनिवार, 22 मार्च को आरसीबी के साथ रोमांचक मुकाबला था जिसमें केकेआर को हार का सामना करना पड़ा. स्टैंड से मैच देख रहे शाहरुख अपनी टीम की हार से निराश थे. मैच के दौरान भावनात्मक उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए उनका एक वीडियो उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इससे पहले शाहरुख को अपनी टीम के लिए चीयर करते भी देखा गया. क्रिकेट की हलचल के बीच, सभी का ध्यान स्टैंड पर गया, जहां बॉलीवुड एक्टर ने जोश से हिस्सा लिया था.
SHAH RUKH KHAN JUST BEHIND ME 😍 pic.twitter.com/cubSnxV8ub
— Sohom (@AwaaraHoon) March 22, 2025
बता दें कि शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सह-मालिक हैं. उनके नेतृत्व में, केकेआर कई आईपीएल खिताब जीतकर सबसे सफल फ्रैंचाइज में से एक बन गई है. हर बार किंग खान आईपीएल के दौरान सुर्खियों में रहे हैं.
शाहरुख खान हमेशा से ही इंडियन प्रीमियर लीग और अपनी फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से बेहद जुड़े रहे हैं. इससे पहले आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान होस्ट करते हुए दिखे. साथ ही वो विराट कोहली के साथ स्टेज पर 'झूमे जो पठान' के मशहूर स्टेप को दोहराते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें: IPL की ओपनिंग सेरेमनी में Disha Patani की कातिलाना अदाओं ने किया मदहोश, दिल थामकर देखें डांस Video
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shah Rukh Khan शाहरुख खान
IPL 2025: Shah Rukh Khan को नहीं बर्दाश्त हुई KKR की हार, चेहरे पर दिखी मायूसी, फैंस भी हुए इमोशनल