डीएनए हिंदी: इस साल बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) छाए हुए हैं. उनकी फिल्म 'पठान' (Pathaan) जबरदस्त सक्सेसफुल साबित हुई है. जमकर कमाई करने के साथ- साथ उनकी फिल्म ने खूब तारीफें भी बटोरी हैं. वहीं, इसके बाद शाहरुख खान को एक और बड़ी सफलता मिली है. उनका नाम दुनिया भर की सबसे प्रभावशाली शख्सियतों की लिस्ट में आया है. सिर्फ यही नहीं इस लिस्ट में शाहरुख खान नंबर वन बन गए हैं. ये लिस्ट TIME100 मैगजीन ने रिलीज की है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही हैं. इस मामले में शाहरुख ने प्रिंस हैरी (Prince Harry), मेगन मार्केल (Meghan Markle) और मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को पछाड़ दिया है.
दरअसल, हाल ही में TIME मैगज़ीन ने 2023 TIME100 पोल करवाया था, इस पोल में दुनिया भर के प्रभावशाली शख्सियतों को लिस्ट किया गया था. प्रभावशाली शख्सियतों की इस वार्षिक लिस्ट में शाहरुख खान नंबर वन साबित हुए हैं. इस लिस्ट में रॉयल कपल प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल भी शामिल हैं. इसके अलावा लियोनल मेसी और मार्क जरकबर्ग भी शामिल हैं. time.com में प्रकाशित रिपोर्ट की मानें तो इस रिजल्ट को 12 लाख से ज़्यादा लोगों ने वोटों के बाद निकाला गया है. लिस्ट में शामिल फिल्मी शख्सियतों की बात करें तो इसमें हॉलीवुड एक्ट्रेस मिशेल यो शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan और Virat Kohli का डांस देख क्रेजी हुए फैंस, वीडियो देख हार जाएंगे दिल
इन नामों के अलावा लिस्ट में ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा भी शामिल हैं. बता दें कि ये साल शाहरुख खान के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है. उनकी फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी. इस फिल्म को दुनिया भर में तारीफें मिली थीं. शाहरुख खान बॉलीवुड के ऐसे सुपरस्टार हैं जिनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि वो दुनिया भर में फेमस हैं.
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan पहुंचे KKR को सपोर्ट करने, वीडियो में देखें झूमे जो पठान पर कैसे लूटी लाइमलाइट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Shah Rukh Khan का फिर बजा डंका, जानें कैसे बने दुनिया सबसे प्रभावशाली सेलेब्रिटी