शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पिछले 3 दशकों से भारतीय सिनेमा पर राज कर रहे हैं. उनकी फैन फॉलोइंग देश ही नहीं विदेशों में भी है. उन्होंने भले ही 1992 में आई फिल्म दीवाना (Deewana) से बॉलीवुड में कदम रखा था पर 1988 में, शाहरुख खान ने टीवी सीरियल दिल दरिया से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर ली थी. किंग खान को असली पहचान 1989 में आए शो सर्कस (SRK tv show Circus) से मिली थी. एक शो में एक्टर ने खुद बताया था कि वो अपनी मां (Shah Rukh Khan mother) के इस शो का पहला एपिसोड दिखाना चाहते थे पर इसे देखने के बाद उनकी मां का रिएक्शन ऐसा था.
शाहरुख खान ने शुरुआत से ही अपने करियर में काफी स्ट्रगल किया था. वो जब 15 साल के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था. फिर 26 साल की उम्र में शाहरुख ने अपनी मां को खो दिया था. वहीं सालों पहले 'जीना इसी का नाम है' टीवी शो में गेस्ट बनकर आए किंग खान ने एक भावुक कर देने वाला किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि जब उन्होंने सर्कस शो की शूटिंग शुरू की थी तो उनकी मां काफी बीमार थीं और आखिरी सांस गिन रही थीं.
किंग खान ने बताया कि उनकी तमन्ना थी कि वो अपने शो सर्कस का पहला एपिसोड अपनी मां को दिखाएं. एक्टर ने कहा कि ये मंबई में शूट हुआ था इसलिए तब ये बड़ी बात थी उनके लिए. शाहरुख ने कहा कि उन्होंने अस्पताल वालों से परमिशन लेकर पूरा सेटअप किया और शो अपनी मां को दिखाया पर तब तक वो काफी कमजोर हो चुकी थीं.
ये भी पढ़ें: Pardes के लिए Shah Rukh Khan नहीं ये एक्टर था पहली पसंद, बिना बताए किया गया रिप्लेस
शाहरुख ने बताया कि उनकी मां तब उनको पहचान नहीं पाई थीं. वो उस समय बस लेजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार को ही पहचानती थीं और उनके लिए शाहरुख खान कुछ भी नहीं थे. तब उनके दोस्त और फिल्ममेकर अजीज ने उनकी मां से कहा 'चिंता मत करो ये एक दिन हिंदी सिनेमा का बड़ा एक्टर बनेगा और एक दिन सिनेमा का दिलीप कुमार बनेगा.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shah Rukh Khan mother Lateef Fatima
मां को अपने TV शो का पहला एपिसोड दिखाना चाहते थे Shah Rukh Khan, अम्मी के रिएक्शन ने तोड़ा था 'दिल'