22 मार्च 2025 से IPL 2025 (IPL 2025) की शुरुआत हो रही है. आज पहला मुकाबला विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच होने वाला है. वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आज मैच से पहले अपनी टीम को शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें सलाह भी दी.
दरअसल, केकेआर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किए गए एक वीडियो में शाहरुख खान ड्रेसिंग रूम में हर एक खिलाड़ी से पर्सनली मिलते हैं, उन्हें गले लगाते हैं और उनका उत्साह बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, '' गॉड ब्लेस यू. प्लीज हेल्दी रहें, खुश रहें और उनका ख्याल रखने के लिए चंदू सर, थैंक्यू. अजिंक्य हमारे साथ जुड़ने और कप्तान बनने के लिए थैंक्स. भगवान आपका भला करें और मुझे उम्मीद है कि आपको यहां एक अच्छा घर मिलेगा और आप हम सभी के साथ अच्छा खेलेंगे. आपकी शाम अच्छी हो, अच्छा मैच हो और हेल्दी रहें. पोस्ट के कैप्शन में लिखा, '' किंग खान का प्यार, नाइट्स के नाम, शाहरुख खान.
यह भी पढ़ें- जब Shah Rukh Khan को मिली थी माफिया से जान से मारने की धमकी, तगड़ी सिक्योरिटी में रहते थे किंग खान
IPL 2025 के ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख ने लिया हिस्सा
बता दें कि शुक्रवार शाम को शाहरुख खान ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2025 के ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने डेनिम जींस के साथ सफेद टी-शर्ट पहने हुए एक्टर ने स्टाइलिश अंदाज में एंट्री ली थी. उन्होंने एयरपोर्ट पर भी अपने फैंस से मुलाकात की. हाथ हिलाया और सभी को फ्लाइंग किस दी, जिससे उनके फैंस काफी खुश थे.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की हैं ये 3 अजीब आदतें
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shah rukh Khan
KKR-RCB मैच से पहले टीम से मिले Shah Rukh khan, खिलाड़ियों को दी ये सलाह, देखें Video