डीएनए हिंदी: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए इस साल की शुरुआत काफी धमाकेदार रही. जनवरी में रिलीज हुई उनकी फिल्म पठान (Pathaan) ब्लॉकबस्टर रही और इसने 512 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. ऐसे में अब किंग खान इस साल की अपनी दूसरी रिलीज के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं. हम बात कर रहे हैं फिल्म जवान (Jawan) की. इस फिल्म का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं पर उनके लिए मायूस कर देने वाली खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि जून में रिलीज होने वाली इस फिल्म की रिलीज डेट को टाल (Jawan postpones) दिया गया है. आगे जानिए इसके पीछे का कारण.
शाहरुख खान की फिल्म जवान 2 जून को रिलीज होने वाली थी पर अब चर्चा है कि इसकी रिलीज की तारीख को पोस्टपोन यानी टाल दिया गया है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की रिलीज की नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी. प्रोडक्शन टीम के करीबी एक सूत्र ने उन्हें बताया कि 'जवान अब 2 जून, 2023 को रिलीज नहीं हो रही है. टीम को फिल्म के कुछ सीन्स को पूरा करने के लिए कुछ और समय चाहिए. वीएफएक्स टीम पिछले कुछ महीनों से बड़े पैमाने पर काम कर रही है, लेकिन इस प्रक्रिया में लंबा समय लग रहा है.'
सोर्स ने आगे कहा 'टीम कई तारीखों पर विचार कर रही है. फिलहाल जिन तारीखों पर विचार किया जा रहा है वो 29 जून और अगस्त है. पूरी संभावना है कि जवान अब अगस्त में रिलीज होगी, क्योंकि शाहरुख खान और टीम अब वीएफएक्स को पर्याप्त समय देना चाहते हैं. 11 अगस्त या 25 अगस्त को फिल्म रिलीज हो सकती है. इसकी चर्चा हो रही है.'
ये भी पढ़ें: Jawan में Pathaan से भी ज्यादा धमाकेदार है Shah Rukh Khan और Deepika Padukone की कैमिस्ट्री, मिल गया सबूत
बता दें कि एटली के डायरेक्शन में बन रही फिल्म जवान के सेट से अक्सर कोई ना कोई फोटो या वीडियो सामने आता रहता है. खबर थी कि आज इस फिल्म का टीजर रिलीज होगा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में देखना ये होगा कि आज फिल्म का टीजर रिलीज होता है या नहीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jawan का इंतजार कर रहे फैंस का टूटा दिल, टल गई फिल्म की रिलीज डेट, जानें क्या है पूरा मामला