डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लगभग 4 साल बाद अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. बीते दिन पठान का पहला गाना 'बेशर्म रंग' (Song Besharam Rang) रिलीज कर दिया गया. इसके साथ ही गाने को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. रिलीज के साथ ही ये सॉन्ग लोगों के दिलो-दिमाग पर पूरी तरह छा गया है. एक तरफ जहां बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बिकिनी लुक की तारीफ की जा रही है तो वहीं, शाहरुख के साथ उनकी केमिस्ट्री देखकर भी लोग हैरान हैं. इन सब के बीच किंग खान का एक और वीडियो इस समय चर्चा का विष्य बन गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में शाहरुख खान ने वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई थी. किंग खान अपनी अपकमिंग फिल्म पठान के लिए वैष्णों देवी का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. सोमवार को शाहरुख मुबंई वापस लौट आए. एपरपोर्ट से लौटते हुए उनका एक वीडियो सामने आया है. हालांकि, इस वीडियो को लेकर अब एक अलग ही बहस छिड़ गई है.
यह भी पढ़ें- Urfi Javed: पुलिस कंप्लेंट को लेकर भड़कीं उर्फी जावेद, Video शेयर कर बोलीं-ये लो सबूत
वीडियो में एक्टर ने खुद को पूरी तरह से कवर किया हुआ था. लॉन्ग ब्लैक हुड्डी और ब्लैक मास्क में शाहरुख को पहचान पाना कुछ मुश्किल है. ऐसे में अब लोगों ने इसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं.
यहां देखें शाहरुख खान का वीडियो-
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'हिंदू मंदिर जाकर आने में इतनी झिझक क्यों सर?' तो दूसरे ने लिखा, 'मुंह क्यों छिपाया हुआ है? वह शाहरुख है भी या उनका कोई बॉडी डबल...उमरा में तो ऐसा कुछ नहीं किया था फिर वैष्णो देवी में क्यों? या यह केवल पब्लिसिटी स्टंट है क्योंकि पठान रिलीज होने वाली है.' तीसरे ने लिखा, 'वो शाहरुख खान है ही नहीं लोगों का पागल बना रहा है.' इन सब के अलावा एक और यूजर लिखते हैं, 'क्या यह उमरा करने के बाद हिंदुओं को शांत करने के लिए है?'
यह भी पढ़ें- Rajpal Yadav ने मारी छात्र को टक्कर, एक्टर के खिलाफ गालीगलौज-मारपीट की शिकायत दर्ज
बता दें कि वैष्णो देवी की यात्रा करने के दौरान भी एक्टर ऐसे ही लुक में नजर आए थे. भीड़ से बचे रहने के लिए एक्टर ने खुद को पूरी तरह से कवर किया हुआ था. लोग उन्हें पहचान ना पाएं इसके लिए शाहरुख खान ने काला चश्मा और मास्क पहना हुआ था. इसके अलावा एक्टर का सिर भी पूरी तरह से कवर था. वहीं, इससे पहले शाहरुख खान का उमराह करते हुए वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अहराम बांधे हुए नजर आए थे.
बात अगर एक्टर की फिल्म की करें तो पठान अगले साल जनवरी में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. पठान हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shah Rukh Khan: क्या सच में वैष्णो देवी गए थे किंग खान? मुंह छिपाने पर लोगों ने उठाए सवाल