डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) का क्रेज लगातार फैंस के बीच देखने को मिल रहा है. 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म धांसू कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन बीत चुके हैं और जवान का जलवा अभी भी जारी है. इसी बीच शाहरुख खान ने रविवार को मुंबई में अपने बंगले मन्नत के बाहर आकर फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दिया. उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मन्नत (Shah Rukh Khan Mannat) के बाहर आए थे. एक्टर को देख फेंस क्रेजी हो गए थे.
जवान की सफलता के बाद शाहरुख खान सातवें आसमान पर हैं. अपनी नई फिल्म को मिले प्यार के लिए फैंस को धन्यवाद देते हुए, एक्टर ने अपने घर मन्नत के बाहर आकर लोगों का अभिवादन किया. रविवार शाम को, किंग खान ने अपने घर के बाहर इकट्ठा हुए फैंस की ओर हाथ हिलाया और हाथ जोड़कर और अंगूठा दिखाकर अपने खास अंदाज में उनपर प्यार लुटाया.
नीली टी-शर्ट और जींस पहने शाहरुख बेहद डैशिंग लग रहे थे. शाहरुख को देखकर उनके घर के बाहर मौजूद फैंस क्रेजी हो गए और उन्होंने चिल्लाकर एक्टर का स्वागत किया. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
[latest] #ShahRuhKhan straight from #Mannat@iamsrkpic.twitter.com/onypMh8ipx
— Athar SRKian ʲᵃʷᵃⁿ 🇮🇳 (@Athar4Srk) September 17, 2023
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान सबसे जल्दी 400 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है. इसके साथ ही फिल्म ने 10वें दिन भी बंपर कमाई कर शानदार कलेक्शन किया है.
ये भी पढ़ें: JawanBox Office Collection Day 10: 10 दिनों में 700 करोड़ के पार हुई शाहरुख खान की फिल्म, शनिवार को किया इतना कलेक्शन
जवान ने अब तक दुनियाभर में 750 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है और ये 800 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच रही है. भारत में ये फिल्म अपने दूसरे वीकेंड पर भी दमदार बनी हुई है और रिलीज के 10वें दिन तक इसने 439 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jawan की सक्सेस के बाद मन्नत के बाहर फैंस से मिले किंग खान, खुशी से झूमे फैंस