डीएनए हिंदी: शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म डंकी(Dunki) को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी(Rajkumar Hirani) ने किया है और यह पहली बार है जब शाहरुख और हिरानी ने किसी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है. फिल्म में विक्की कौशल(Vicky Kaushal) और तापसी पन्नू(Taapsee Panuu) भी नजर आने वाली हैं. वहीं, लगातार डंकी के गाने मेकर्स के द्वारा रिलीज किए जा रहे हैं. हाल ही में फिल्म का नया गाना निकले थे कभी हम घर से रिलीज किया गया है. इस गाने के रिलीज होने के बाद लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं और इसके साथ ही शाहरुख खान भी इस गाने को लेकर भावुक नजर आए हैं.
दरअसल, हाल ही में शाहरुख खान ने आस्क एसआरके सेशन रखा था और इस दौरान उनके फैंस ने कई सवाल किए थे. इस दौरान एक फैन ने सवाल किया था जिससे किंग खान काफी भावुक हो गए थे. फैन ने शाहरुख खान से पूछा-सर इस गाने ने मुझे मेरे घर की याद दिला दी, जब मैंने पहले बार सुना, क्या आपने इसे पहली बार सुना था तो क्या आपको भी ऐसा ही फील हुआ था.
शाहरुख को आई माता-पिता की याद
इसपर शाहरुख खान ने कहा कि-हां, यह वास्तव में मुझे मेरे माता-पिता, मेरे दिल्ली के दिनों,के बारे में सोचने पर मजबूर करता है, दोस्त बने और समय के साथ खो गए. बहुत भावुक, डंकी. वहीं, एक और फैन ने पूछा- आपने इस गाने से हमें इतना इमोशनल कर दिया. आपका इमोशनल वीक प्वाइंट क्या है? इसपर किंग खान ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरा परिवार..क्या यह हर किसी की कमजोरी नहीं है.
Yes it really makes me think about my parents…my Delhi days….friends made and lost in time. Very emotional #Dunki https://t.co/v13BWIn1CE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 2, 2023
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की फिल्म DUNKI का है एक खास मतलब, जानें- कैसी होगी इसकी कहानी?
शाहरुख ने किया गाने के लिए शुक्रिया
आपको बता दें कि निकले थे गाने के रिलीज होने के बाद शाहरुख खान ने पूरी म्यूजिक टीम का शुक्रिया अदा करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था- मैं जावेद अख्तर, सोनू निगम, प्रीतम का दिल से शुक्रिया करना चाहता ूहं. मैं भी अभी दूर हूं तो चलिए कुछ देर के लिए आस्क एसआरके करते हैं.
ये भी पढ़ें- Dunki का ट्रेलर जल्द होगा रिलीज? Shah Rukh Khan और राजकुमार हिरानी ने दे डाली बड़ी हिंट
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म डंकी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पठान और जवान के बाद डंकी का भी लोगों में अभी से क्रेज देखने को मिल रहा है. शाहरुख खान की ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म के साथ प्रभास की एक्शन फिल्म सालार भी थिएटर्स में दस्तक देगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Dunki के नए गाने को देख भावुक हुए किंग खान, SRK को आई माता-पिता की याद