डीएनए हिंदी: शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) ने फिल्म पठान(Pathaan) से सिनेमाघरों में चार साल बाद वापसी की थी. इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड जमकर कमाई की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) नजर आईं थी. वहीं, पठान की सुपर सक्सेस के बाद अब शाहरुख जल्द ही फिल्म जवान(Jawan) लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म को लेकर उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. फिल्म को लेकर लोग काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है और बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 15 सेकंड का होने वाला है. फिल्म के सर्टिफिकेशन के बाद अब ट्रेलर को लेकर एक और अपडेट सामने आया है.

दरअसल, शाहरुख खान ने हाल ही में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जवान के ट्रेलर को लेकर अपडेट शेयर किया है. शाहरुख खान ने पोस्ट में वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि कल यानी कि 10 जुलाई को सुबह 10.30 बजे जवान का ट्रेलर रिलीज होने वाले है. शाहरुख ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- मैं पुण्य हूं या पाप हूं?... मैं भी आप हूं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan की फिल्म Jawan पर मंडराया खतरा, मेकर्स पर लगा कहानी चोरी करने का आरोप

शाहरुख के फैंस हुए एक्साइटेड

शाहरुख खान के इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं और अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पठान के बाद अब जवान धूम मचाएगी. अन्य यूजर ने लिखा- अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है. 

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की Jawan में नजर नहीं आएंगे Allu Arjun, जानें पुष्पा ने क्यों ठुकराया फिल्म का ऑफर

कई कलाकार जवान में आएंगे नजर 

आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान का निर्देशन एटली ने किया है. इस फिल्म में शाहरुख के अलावा साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेस नयनतारा नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के जरिए नयनतारा बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. इसके साथ ही फिल्म में विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज की जाएगी. जिसमें हिंदी, तमिल और तेलुगु शामिल है. इसके साथ ही फिल्म 7 सितंबर को जन्माष्टमी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. 

जवान से हैं काफी उम्मीदें

बता दें कि शाहरुख खान की पिछली फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. जिसके बाद फैंस को उनकी जवान का बेसब्री से इंतजार है. एक्टर को अपनी इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shah Rukh Khan Film Jawan Trailer Will Release on 10 July Know More Details
Short Title
मैं पुण्य हूं या पाप हूं? ..Shah Rukh Khan ने अलग अंदाज में Jawan Trailer का किय
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jawan
Caption

Jawan: जवान 

Date updated
Date published
Home Title

मैं पुण्य हूं या पाप हूं? ..Shah Rukh Khan ने अलग अंदाज में Jawan Trailer का किया ऐलान,  इस दिन होगा रिलीज