डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कुछ रिलीज होने जा रही हैं तो कई मूवीज की शूटिंग चल रही है. इन सबके बीच हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' (Jawan) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और एक गाना भी आ चुका है. वहीं, अब इस फिल्म को लेकर ऐसी डिटेल सामने आई है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही शाहरुख खान की इस साल आई सुपरहिट मूवी 'पठान' (Pathaan) का रिकॉर्ड तोड़ डाला है.
'जवान' का कुछ दिनों पहले एक गाना रिलीज हुआ था. इस गाने का टाइटल था 'जिंदा बंदा', ये गाना 1000 बैकग्राउंड डांसर्स के साथ 15 करोड़ के बजट पर तैयार किया गया था. इसके बाद अब फिल्म का बजट सामने आया है, जिसके बारे में जनकर आप हैरान रह जाएंगे. शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का बजट 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. ये शाहरुख खान की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है. बजट के मामले में 'जवान' ने 'पठान' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'पठान' को 250 करोड़ के बजट पर बनाया गया था.
ये भी पढ़ें- लड़की ने Shahrukh Khan को किया जबरदस्ती Kiss, वीडियो देख गुस्साए लोगों ने कहा 'जेल में डालो इसे'
वहीं, अब देखना होगा कि इतनी भारी भरकम लागत के साथ तैयार हो रही 'जवान' दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतर पाएगी. 'पठान' ने तो बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की कमाई कर ली थी. माना जा रहा है कि शाहरुख का स्टारडम 'जवान' को भी 500 करोड़ के पार ले जाएगा. हालांकि, बजट ज्यादा होने से फिल्म को रिस्क भी काफी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- Pathaan 2 को लेकर Shahrukh Khan ने कह दी बड़ी बात, बोले, 'आप लोग दुआ करो...'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shah Rukh Khan की Jawan ने रिलीज से पहले तोड़ा Pathaan का रिकॉर्ड, बजट जानकर चौंक जाएंगे