डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डंकी' का ट्रेलर (Dunki Trailer) फाइनल रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में राजकुमार हिरानी की फिल्म की अनोखी कहानी देखने को मिल रही है. ब्रिटेन जाने की ख्वाहिश रखने वाले पंजाब के कुछ लोगों को सिर्फ इसलिए इजाजत नहीं मिलती कि उनकों अंग्रेजी नहीं आती. इसके बाद ये सभी दोस्त मिलकर अंग्रेजों से पंगा लेने के लिए निकल पड़ते हैं. उन्हें पता नहीं कि रास्ते में बेवजह जान गंवानी पड़ सकती है. फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख खान अपनी फिल्म 'जवान' का एक हिट फॉर्मूला भी अपनाते नजर आ रहे हैं.
'डंकी' के ट्रेलर में दिल छू लेने वाली कहानी तो नजर आ ही रही है. विदेश जाने के लिए भाषा को लेकर होने वाली दिक्कतों को लेकर बड़ा मुद्दा उठाया गया है. शाहरुख खान ट्रेलर के एक डायलॉग में बोलते नजर आ रहे हैं कि '100 साल राज करके गए अंग्रेज हमपे, जब ये लोग यहां आए तो हमने तो उनसे नहीं पूछा था कि उन्हें हिंदी आती है या नहीं'. फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख खान के कई अलग- अलग अवतार देखने को मिल रहे हैं. इसमें शाहरुख ने 'जवान' का फॉर्मूला इस्तेमाल किया है. वो फिल्म में जवान से बूढ़े होते दिखाई दे रहे हैं. ये भी पढ़ें- Dunki Trailer: देखने से पहले जान लें ये 5 बड़ी बातें, आखिरी में शाहरुख के मास्टरस्ट्रोक का खुलासा
बता दें कि ट्रेलर में दिखाया गया विक्की कौशल का मोनोलॉग सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें वो अंग्रेजी की व्याकरण से जुड़े शब्द फर्राटे से बोलते दिख रहे हैं. राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की जोड़ी वाली ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म के जरिए शाहरुख पहली बार विक्की कौशल और तापसी पन्नू के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. फिल्म में रोमांस, ड्रामा और एक्शन भी बखूबी दिखाया गया है.
- Log in to post comments
Dunki Trailer: Shah Rukh Khan ने अपनाया 'जवान' का ये हिट फॉर्मूला, ट्रेलर में दिखी पूरी कहानी