बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पिछले 3 दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. उनके फैंस भी दुनिया के कोने- कोने में हैं. आए दिन किंग खान का भी कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है. इसी बीच एक ऐसी ही फीमेल फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जो किंग खान से मिलकर इतनी खुश हुईं कि अपने आंसू नहीं रोक पाईं और वीडियो में फूट फूटकर रोने लगी. उसने बताया कि एक्टर ने उसे गले भी लगाया था.
दरअसल एक फैन गर्ल ने शाहरुख खान के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बताया जिसने उसे भावुक कर दिया और वह खुशी के आंसू नहीं रोक पाई. ये वीडियो एक्टर के फैन पेज ने शेयर किया था. ये क्लिप जर्मनी का बताया जा रहा है. इसकी शुरुआत में एक्टर को अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ एक होटल से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. तभी एक फैन गर्ल को रोते हुए देखा जा सकता है जो किंग खान से मिलने पर खुश थी.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan का ये एयरपोर्ट लुक है कूल, 59 में दिखा GenZ वाला स्वैग और स्टाइल
शाहरुख के फैन क्लब द्वारा शेयर की गई क्लिप में, फैन गर्ल ने रोते हुए कहा 'दोस्तों, आपको विश्वास नहीं होगा कि अभी क्या हुआ. मैं अभी-अभी यहां आई थी और हमने उनके बॉडीगार्ड को बाहर आते देखा और वो कह रहे थे कि तस्वीरें मत लो. मैंने किंग खान से पूछा कि क्या वह एक बार गले लग सकते हैं और मेरी खुशी के लिए, शाहरुख ने मुझे और उसके सभी दोस्तों को गले लगा लिया. उन्होंने देखा कि मैं रो रही थी और फिर उन्होंने मेरे सिर पर हाथ रखा और कहा, 'भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें' और हमसे पूछा कि हम कहां से हैं.'
इस वीडियो पर उनका बाकी फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किंग खान अपने फैंस को स्पेशल फील कराए हों. कई मौकों पर वो अपने चाहने वालों से गले मिले हैं और उनके साथ फोटो भी क्लिक कराई है.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh khan ने बताया जिहाद का असली मतलब
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान को देख महिला फैन नहीं रोक पाईं आंसू, SRK ने लगाया गले