पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) आज देश में ही नहीं दुनियाभर में छाए हुए हैं. बीते दिनों भारत के कई शहरों में उनका दिल लुमिनाटी कॉन्सर्ट आयोजित हुआ जो काफी चर्चा में रहा. वहीं अब दिलजीत ने एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस क्लिप में खास ये है कि इसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आवाज सुनने को मिली जो फैंस के एक बड़ा सरप्राइज है. इसके आखिर में डॉन लिखा नजर आया जो फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रही है.
दरअसल दिलजीत दोसांझ का सिंगल आ रहा है जिसका टाइटल डॉन है. ये इसी का टीजर है. सबसे खास बात ये है कि शाहरुख खान ने खुद एक खास आवाज दी है. शाहरुख का वॉयसओवर इसमें चार चांद लगा रहा है. फिलहाल फैंस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख को कहते हुए सुना जा सकता है 'पुरानी कहानी है कि सबसे ऊपर जाना है तो बहुत सारी मेहनत चाहिए, लेकिन अगर सबसे ऊपर टिकना है तो मां की दुआ चाहिए.'
वहीं शाहरुख ने अपनी फिल्म डॉन की याद दिलाते हुए कहा 'तुम्हारा मुझ तक पहुंचना मुश्किल ही नहीं मुमकिन है, क्योंकि धूल कितनी भी ऊंची क्यों ना चली जाए, आसमान को गंदा नहीं कर सकती.' इसके कैप्शन में दिलजीत ने 'अगर सब से ऊपर देखना है तो मां की दुआ चाहिए, वन एंड ओनली किंग शाहरुख. सरप्राइज एनीटाइम.'
इससे पहले शाहरुख खान ने अपने एक्स पर दिलजीत दोसांझ का एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें सिंगर ने कहा 'कोरबो, लोरबो, जीतबो रे' और बोले कि कोलकाता नाइट राइडर्स की एक खूबसूरत टैगलाइन है. उन्होंने कहा कि ये शाहरुख खान की आईपीएल टीम है, इसलिए उन्हें यह पसंद है क्योंकि वो सुपरस्टार के फैन भी हैं.'
ये भी पढ़ें: Dil Luminati कॉन्सर्ट की काला बाजारी पर Diljit Dosanjh ने किया रिएक्ट, कही ये बात
दिलजीत का अब अगला कॉन्सर्ट चंडीगढ़ में 14 दिसंबर को होगा. आखिर में गुवाहाटी में 29 दिसंबर को कॉन्सर्ट होगा. फैंस की स्पेशल डिमांड पर मुंबई में फिर से कॉन्सर्ट करने वाले हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Diljit Dosanjh बनेंगे Don, मिल गया Shah Rukh Khan का साथ, क्या Ranveer Singh को देंगे टक्कर?