बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को फिल्म इंडस्ट्री में 33 हो गए हैं. उन्होंने इतने वक्त में तमाम बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी है. वहीं, उन्होंने 1992 में आई फिल्म दीवाना (Deewana) से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और यह फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. हालांकि इस मूवी में उन्होंने साइड रोल किया था, लेकिन फिर भी वह दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब रहे थे. वहीं, अब इस मूवी का सीक्वल आने वाला है.
दरअसल, इस मूवी के सीक्वल को लेकर प्रोड्यूसर गुड्डू धनोआ ने की है. न्यूज18 शोशा के मुताबिक प्रोड्यूसर गुड्डू धनोआ ने दीवाना 2 अनाउंस कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म पर काम भी शुरू कर दिया गया है. फिल्म मेकर गुड्डू ने दीवाना 2 को लेकर कहा कि, '' हां दीवाना 2 पर काफी काम कर चल रहा है. हम अभी स्क्रीप्टिंग स्टेज पर हैं. फिल्म के फ्लोर पर आने में अभी कुछ समय है, क्योंकि उससे पहले मेरी वेब सीरीज रिलीज हो जाएगी. दीवाना 2 की फिलहाल कास्ट, शूटिंग और रिलीज डेट कंफर्म नहीं की गई.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan: विदेशी मीडिया ने शाहरुख से ऐसा क्या कह दिया कि भड़क गए फैंस, कहा-गूगल कर लो
बिच्छू 2 का भी आएगा सीक्वल
इस बीच प्रोड्यूसर ने बॉबी देओल स्टारर अपनी हिट फिल्म बिच्छू के सीक्वल को लेकर भी कंफर्म कर दिया है. उन्होंने इसको लेकर कहा, '' मेरी फिल्म बिच्छू को बहुत मिला. हम बिच्छू 2 बनाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं और इसकी स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है.
इस फिल्म को लेकर आ रहे हैं गुड्डू धनोआ
इन फिल्मों के जरिए प्रोड्यूसर गुड्डू धनोआ 18 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म रोमियो एस 3, 16 मई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और ठाकुर अनूप सिंह नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- 'एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे...' शाहरुख खान को देख महिला फैन नहीं रोक पाईं आंसू, SRK ने लगाया गले
फिल्म दीवाना
फिल्म दीवाना शाहरुख खान की डेब्यू मूवी थी. इस फिल्म में ऋषि कपूर और एक्ट्रेस दिव्या भारती भी नजर आईं थी. इस मूवी में शाहरुख खान ने साइड रोल अदा किया था. इसमें एक्टर ने राजा का रोल किया था. मूवी का डायरेक्शन राज कंवर ने किया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Deewana
Shah rukh khan ने जिस फिल्म से किया डेब्यू,अब 33 साल बाद आ रहा है सीक्वल