जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) जल्द ही फिल्म बेबी जॉन (Baby John) में नजर आने वाले हैं. इसमें वो विलेन के रोल में नजर आएंगे. इसी बीच एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पपराजी की क्लास लगाते नजर आए. इसमें वो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना (Suhana Khan) को प्रोटेक्ट करते दिखे. इसपर लोग उनकी काफी तरीफ करते नजर आए. लोग उन्हें जेंटलमैन कहते दिखे.   

सोशल मीडिया पर जैकी श्रॉफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सुहाना खान को भीड़ से बचाते नजर आए. सुहाना किसी इवेंट से अपनी कार की ओर रवाना हो रही थीं. इस दौरान पपराजी उनकी फोटो और वीडियो लेते दिखे तभी जैकी कहते हैं 'ज्यादा लाइट मत मार, लाइट मत मार.'

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की दीवानी हैं Dua Lipa, अपने कॉन्सर्ट में किंग खान के इस गाने पर किया परफॉर्म

जग्गू दादा की लोग कमेंट में तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोगों का कहना है कि वो पक्के जेंटलमैन हैं. एक यूजर ने लिखा 'जग्गू दादा की खूब इज्जत करते हैं हम.' अन्य ने लिखा 'इसे कहते हैं सच्चा जेंटलमैन'.

ये भी पढ़ें: Suhana Khan का ये पर्स और नेकलेस है गजब महंगा, खरीदने के बारे में सोचें भी ना

फिल्मों कोलेकर बात करें तो जैकी दादा जल्द ही वरुण धवन स्टारर बेबी जॉन में नजर आने वाले हैं. इसमें वो खूंखार विलेन के रोल में हैं. जैकी श्रॉफ का ऐसा अवतार आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा. वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

बेबी जॉन को जियो स्टूडियोज, एटली ने एक फॉर एप्पल स्टूडियोज और सिने स्टूडियोज के साथ मिलकर तैयार किया है. ए कलीस्वरण ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. 

Suhana इन फिल्मों में आएंगी नजर
सुहाना खान ने 2023 में फिल्म द आर्चीज से डेब्यू किया था. कुछ लोगों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई पर कुछ ने उन्हें खूब ट्रोल भी किया. अब वो पापा शाहरुख खान के साथ अगली फिल्म करने वाली हैं. इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
shah rukh khan daughter suhana khan spotted event jackie shroff warns paparazzi video viral fans praised jaggu dada
Short Title
Shah Rukh की लाडली Suhana को भीड़ से बचाते दिखे जैकी श्रॉफ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shah Rukh Khan Suhana Khan Jackie Shroff
Caption

Shah Rukh Khan Suhana Khan Jackie Shroff

Date updated
Date published
Home Title

Shah Rukh की लाडली Suhana को भीड़ से बचाते दिखे जैकी श्रॉफ, पपराजी की लगाई क्लास

Word Count
395
Author Type
Author