क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल (IPL 2025) का 18वां सीजन यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2025) शनिवार को कोलकाता में शुरू हो गया है. इस दौरान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)की कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला मुकाबला देखने को मिला. हालांकि शाहरुख खान की टीम केकेआर को आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, शाहरुख खान ने कोलकाता के ईडन गार्डन में उद्घाटन स्पिट दी और लाखों लोगों को संबोधित किया था. इसके अलावा एसआरके ने आईपीएल के 18वें सीजन के मौके पर फैंस और टूर्नामेंट के हर बोर्ड मेंबर को बधाई दी. इस बीच मैच से पहले का शाहरुख और विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सामने आया है.
दरअसल, आईपीएल टूर्नामेंट का पहला मैच शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ था. केकेआर की कप्तानी इस बार अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं और आरसीबी की रजत पाटीदार.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: Shah Rukh Khan को नहीं बर्दाश्त हुई KKR की हार, चेहरे पर दिखी मायूसी, फैंस भी हुए इमोशनल
विराट संग झूमे शाहरुख
आईपीएल में अपने उद्घाटन स्पीच देने के बाद शाहरुख ने अपनी टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह को बुलाया और उन्होंने सुपरस्टार के साथ उन्ही की फिल्म डंकी के पॉपुलर गाने लुट पुट्ट गया पर डांस किया. उसके बाद उन्होंने आरसीबी के स्टार प्लेयर विराट कोहली को भी बुलाया और उन्होंने उनके साथ फिल्म पठान के फेमस गाने झूमे जो पठान पर डांस किया. इस दौरान विराट कोहली शाहरुख खान के डांस स्टेप्स दोहराते हुए नजर आ रहे थे.
KING of Bollywood 🤝 KING of Cricket 😎🥶in dance mood#ipl2025 #OpeningCeremony #KKRvRCB #KKRvsRCB pic.twitter.com/VoUAD5nYfB
— B🅰️kar- Endia(Bharat Se) (@BakarEndia) March 22, 2025
यह भी पढ़ें- KKR Vs RCB मैच से पहले जान लें शाहरुख खान की IPL से होती है कितनी कमाई
केकआर की हार से निराश हुए शाहरुख
इस मोमेंट ने आईपीएल 18 को एक शानदार शुरुआत दी और फिर शाहरुख खान ने टूर्नामेंट के सभी खिलाड़ियों और श्रेया घोषाल समेत अन्य कलाकारों को बुलाया और वे सभी राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए. बाद में टॉस हुआ और आरसीबी ने इसे जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद आरसीबी ने टूर्नामेंट का अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत लिया. हालांकि शाहरुख खान अपनी टीम की हार से काफी निराश थे. वहीं, आईपीएस 18 अगले दो महीनों तक चलने वाला है. इसे स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shah Rukh Khan, Virat Kohli
Virat Kohli संग झूमे Shah Rukh Khan, Pathaan के इस गाने पर किया डांस, देखें वीडियो