डीएनए हिंदी: शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जवान(Jawan) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जवान का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था, जो कि दर्शकों को काफी पसंद आया है. जवान का ट्रेलर दुबई की सबसे बड़ी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा में दिखाया गया था. इस दौरान शाहरुख खान के कुछ वीडियो जवान और पठान के गानों पर डांस करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. शाहरुख के इन वायरल वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
शनिवार को शाहरुख खान के एक फैन पेज के द्वारा इंस्टाग्राम पर दुबई के BLU क्लब का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में शाहरुख खान अपनी ही फिल्मों के गानों पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर फिल्म जवान के गाने जिंदा बंदा और नॉट रमैया वस्तावैया पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वह अपनी सुपरहिट फिल्म पठाने के गाने बेशरम रंग पर भी थिरकते हुए नजर आए हैं. इन सभी के अलावा अपने आइकॉनिक गाने छैया छैया के स्टेप्स भी करते हुए दिखाई दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Jawan के तूफान से डरे Salaar के मेकर्स, Prabhas की फिल्म की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन
इस अंदाज में दिखे शाहरुख
इस दौरान शाहरुख खान ब्लैक कलर की जींस और ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहने हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग ब्लेजर भी कैरी किया है. इसके साथ ही उन्होंने सनग्लासेस लगाए हैं और सफेद स्नीकर्स पहने हैं. शाहरुख खान को क्लब में देख उनके फैंस दीवाने हो गए थे. इस दौरान शाहरुख ने अपने फैंस के साथ बातचीत की और क्लब में उनके फैंस शाहरुख के नाम को चियर करते हुए नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें- Jawan में गंजा होने के बाद Shah Rukh Khan ने कर दिया ये ऐलान, बोले- ये पहली और आखिरी बार है
फैंस ने की शाहरुख की तारीफ
वहीं, इस वायरल वीडियो पर शाहरुख खान के फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इन्हें हर दिन देख कर अच्छा लगता है. अलवेज एसआरके. अन्य यूजर ने लिखा- यह अमेजिंग हैं. एक और यूजर ने लिखा- वह बहुत थके हुए हैं लेकिन फिर भी बहुत सेक्सी है.
ये कलाकार आएंगे नजर
आपको बता दें कि शाहरुख खान की जवान का निर्देशन एटली के द्वारा किया गया है. फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, रिद्धी डोगरा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, योगी बाबू, सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार हैं. इसके साथ ही दीपिका पादुकोण फिल्म में कैमियो करते हुए नजर आएंगी. फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shah Rukh Khan ने दुबई के क्लब में Jawan और Pathaan के गानों पर किया जबरदस्त डांस