डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' (Jawan) की सक्सेस इंजॉय कर रहे हैं. इस साल बैक टू बैक उनकी दो फिल्में सुपर- डुपर हिट साबित हुई हैं. इस बीच किंग खान सोशल मीडिया पर फैंस के साथ भी लगातार जुड़े हुए हैं. हाल ही में उन्होंने फैंस से सीधे तौर पर बात करने के लिए 'आस्क एसआरके' (Ask SRK) सेशन चलाया और सभी के टेढ़े- मेढ़े सवालों का मजेदार जवाब दिया. सेशन के दौरान एक सवाल ऐसा था जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम आया. इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने विराट को अपना दामाद बता डाला.
दरअसल, शाहरुख खान हाल ही में X (ट्विटर) पर Ask SRK सेशन के दौरान फैंस के सवालों का जवाब दे रहे थे, इसी दौरान एक फैन ने शाहरुख को टैग करते हुए एक ट्विटर यूजर ने का- 'विराट कोहली के बारे में कुछ कह दीजिए, हर दिन हमें फैंस की जंग देखने को मिल जाती है. जवान स्टाइल में विराट के बारे में कुछ शब्द हो जाएं'. इस पर जवाब देते हुए शाहरुख ने दिल जीतने वाली बात कह दी. उन्होंने लिखा- 'मैं विराट कोहली से बहुत प्यार करता हूं, वो मेरा अपना है. मैं हमेशा उसकी बेहतरी के लिए प्रार्थना करता हूं, भाई दामाद जैसा है हमारा'.
ये भी पढ़ें- Jawan की सफलता के बाद Atlee बनाएंगे सलमान-ऋतिक संग अगली फिल्म? खुद डायरेक्टर ने बताया सच
इसके अलावा एक फैन ने शाहरुख से वर्ल्ड कप को लेकर भी सवाल पूछ लिया- 'सर वर्ल्ड कप के लिए ऑल द बेस्ट बोल दो'. इस पर शाहरुख खान ने लिखा- 'इंडिया... इंडिया... लड़कों को ऑल द बेस्ट, वर्ल्ड कप शानदार होगा. ऑल द बेस्ट'. अपने चैट सेशन के दौरान शाहरुख ने अपने फैंस को 'जवान' के लिए शुक्रिया कहा और इसके साथ ही कह दिया कि 'सर्दी में डंकी देख लेना दोस्तों'.
ये भी पढ़ें- 1000 करोड़ कमाने के बाद भी फ्लॉप हुई Shah Rukh Khan की Jawan, जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों राजकुमार हिरानी के साथ अपनी पहली फिल्म 'डंकी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के अलावा शाहरुख, सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में कैमियो करते दिखाई देंगे. ये फिल्म इसी साल दीवाली के मौके पर आएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'Virat Kohli दामाद है हमारा', Shah Rukh Khan के इस पोस्ट ने जीत लिया फैंस का दिल