शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पिछले 3 दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. भारत में ही नहीं दुनिया के कोने- कोने में उनके फैंस हैं. किंग खान भी अपने चाहने वालों को खुश करने और उनके लिए स्पेशल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. वहीं हाल ही में शाहरुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन ऐसी डिमांड रख देती है जिसे सुनकर एक्टर शर्म से लाल हो जाते हैं. हालांकि उनका जवाब काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
शाहरुख खान से हाल ही में एक फैन ने अपने प्यार का इजहार किया और सरेआम उन्हें छूने की डिमांड कर डाली थी. बस फिर क्या था अपने मजाकिया अंदाज में शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा 'अरे ऐसे थोड़े बोलते हैं सार्वजनिक तौर पर, मुझे भी शर्म आती है!.' एक्टर ने आगे कहा 'अभी यही हूं, अभी कहीं नहीं जा रहा'. इस सुनकर दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. उनका ये वीडियो फैन पेज ने शेयर किया है.
SRK in a hilarious moment with a fan: ‘Arre aise thodina bolte hai publically, Meko bhi sharam aati hai!’ And then, ‘Abhi yahi hu mai, abhi kahi nahi jaa raha!’ ❤️@iamsrk @DAMACOfficial #ShahRukhKhan #SRK #DamacProperties #KingKhan #Dubai #King pic.twitter.com/VuqEg7lP4u
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) January 28, 2025
शाहरुख खान अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ लाजवाब हाजिरजवाबी के लिए भी जाने जाते हैं. इसके कई उदाहरण अक्सर हमें देखने को भी मिल जाते हैं. शाहरुख अपनी इसी हाजिरजवाबी के चलते कभी अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते तो कभी फैंस को हंसाते नजर आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने IIFA अवॉर्ड्स 2025 होस्ट करने के लिए Kartik Aryan को दिए ये टिप्स, वीडिया जमकर हो रहा वायरल
फिल्म को लेकर बात करें बॉलीवुड सुपरस्टार ने खुद पुष्टि की थी कि उनकी आने वाली फिल्म किंग का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे. उन्होंने पहले शाहरुख की पठान का भी निर्देशन किया है. वहीं आखिरी बार एक्टर को 2023 में आई तीन फिल्मों पठान, जवान और डंकी में देखा गया था.
ये भी पढ़ें: जब Shah Rukh Khan ने किया था Aishwarya पर ऐसा कमेंट, तो 'किंग खान' को थप्पड़ मारना चाहती थीं Jaya Bachchan
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shah Rukh Khan शाहरुख खान
'मुझे शर्म आती है...', सरेआम फैन ने Shah Rukh Khan से कर दी ऐसी डिमांड, Video हो रहा वायरल