डीएनए हिंदी: Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान आज अपना 57वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं. इस खास दिन पर उन्हें फैंस और सेलेब्रिटीज की स्पेशल बर्थडे विशेज मिल रही हैं. वहीं, हर बार की तरह इस बार भी शाहरुख की एक झलक पाने के लिए मन्नत के बाहर फैंस Shah Rukh Khan Fans) की भीड़ लगी हुई है. शाहरुख 3 दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं, वो पहली बार फिल्म (Shah Rukh Khan Films) 'दीवाना' में नजर आए थे और तब से ही उन्होंने बॉलीवुड को अपना दीवाना बना दिया है. किंग खान के यहां तक पहुंचने का सफर काफी फिल्मी रहा है.

Shah Rukh Khan ने छोटी उम्र में झेलीं मुश्किलें

शाहरुख खान ने बेहद कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था जिसकी वजह से उनके परिवार ने कई मुश्किलों के साथ-साथ आर्थिक तंगी का भी सामना किया. तब उनकी उम्र सिर्फ 16 साल की थी. पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने 1950 में हंसराज कॉलेज में एडमिशन लिया थे. इस कॉलेज में ही उनकी एक्टिंग की नीव रखी गई थी. यहां पर वो एक ग्रुप का हिस्सा रहे जहां पर बैरी जॉन के अंडर में रहते हुए उन्होंने एक्टिंग सीखी.

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan Birthday: जन्मदिन पर डबल सरप्राइज देंगे किंग खान, जानकर खुश हो जाएंगे फैंस

कैसे हुई एक्टिंग करियर की शुरुआत?

इसके बाद शाहरुख खान मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री हासिल करने का फैसला किया लेकिन इसमें उनका मन नहीं लगा और इसे अधूरा छोड़कर वो एक्टिंग करियर की ओर बढ़ गए. उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में भी एडमिशन ले लिया.

शाहरुख ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी. उन्होंने डीडी नेशनल के टीवी शो 'फौजी' के जरिए जबरदस्त तारीफें बटोरी थीं. इसके अलावा वो 'दिल दरिया', 'वाग्ले की दुनिया', 'इडियट' और 'सर्कस' जैसे टीवी सीरियल्‍स में भी नजर आए. वो टीवी के सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में गिने जाते थे. यही नहीं शाहरुख को एक्टिंग की दुनिया का दूसरा दिलीप कुमार कहा गया था.

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan: Aamir से Aishwarya तक 5 स्टार्स संग किंग खान का भयंकर झगड़ा, एक को पड़ा था थप्पड़

पहली ही झलक ने बनाया Deewana

आप जानकर हैरान रह जाएंगी कि शाहरुख की पहली फिल्म 'दीवाना' नहीं बल्कि कोई और ही थी. 1991 में शाहरुख को अपनी पहली फिल्म भी मिली थी. ये फिल्म एक्ट्रेस हेमा मालिनी की डायरेक्टोरियल डेब्यू भी थी जिसका नाम था 'दिल आशना है' लेकिन ये फिल्म 1992 में रिलीज हो पाई. यही वजह है कि दिव्या भारती के साथ फिल्म 'दीवाना' शाहरुख की डेब्यू फिल्म कहलाई.

क्यों हैं King Khan?

फिल्म 'दीवाना' के लिए शाहरुख को Best Male Debut Award का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद उन्होंने चमत्कार और दिल आशना एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं. शाहरुख ने बॉलीवुड को हीरो ही नहीं बल्कि ग्रे-शेड कैरेक्टर की अहमियत भी समझाई. उन्होंने फिल्म 'डर' और 'बाजीगर' में ऐसा किरदार निभाया था जो ना तो हीरो था और ना ही पूरी तरह विलेन था. इसके बाद से ग्रे-शेड कैरेक्टर का ट्रेंड चल पड़ा था. आज शाहरुख 3 दशकों से भी ज्यादा वक्त से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं और यही वजह है कि उन्हें 'किंग खान' कहा जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
shah rukh khan birthday king khan biography tv actor fauji to bollywood films
Short Title
Shah Rukh Khan Birthday: यूं ही 'किंग खान' नहीं कहलाते शाहरुख, पहली झलक में ही ब
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shah Rukh Khan Birthday
Caption

Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान बर्थडे

Date updated
Date published
Home Title

Shah Rukh Khan Birthday: यूं ही 'किंग खान' नहीं कहलाते शाहरुख, पहली झलक में ही बना दिया था 'दीवाना'