डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी आने वाली फिल्म जवान (Jawan) को लेकर प्रमोशन में काफी ज्यादा बिजी हैं. आपको बता दें कि फिल्म को प्रमोट करने के लिए उन्होंने फिर एक बार अपना AskSRK वाले सेशन को शुरू किया जहां पर लोगों ने उनसे कई सवाल पूछे. लोगों ने जवान फिल्म से लेकर कई और सवाल पूछे, फैंस के इन सवालों पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Ask SRK Replies)ने धांसू जवाब दिए तो कुछ पर मजेदार रिप्लाई. इन जवाबों को पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे. आइए आपको दिखाते हैं कि शाहरुख खान से उनके फैंस ने किस तरह के सवाल पूछे और उन सवालों पर किंग खान ने किस तरह के रिप्लाई दिए.

अब तो मैं शूटिंग पर आ गया..
आस्क एसआरके (#AskSRK) सेशन में शाहरुख खान के एक फैन ने पूछा 'अगर आपके पास टाइम मशीन आ जाए तो आप सबसे पहले कहां जाएंगे?  शाहरुख खान ने अपना जवाब देते हुए कहा 'भाई मशीन का तो पता नहीं अब में शूटिंग पर आ गया'. इतना ही नहीं फैंस ने उनसे कई और सवाल पूछे जिनमें से कुछ का जवाब उन्होंने मजे लेते हुए दिया तो कुछ का धांसू अंदाज में एक दम सख्त होकर. आइए आपको दिखाते हैं.

Ask SRK में फैंस के सवाल और शाहरुख के जवाब
फैन का सवाल- कितने घंटे की फिल्म बनाई है?
शाहरुख खान का जवाब - आपके पास कितना टाइम है? उतना ही देख लेना.. बहुत बिजी लगते हो.

फैन का सवाल- जवान में ऐसा नया क्या है. ये इंटलेक्चुअल फिर यही पुराना सवाल करेंगे
शाहरुख खान का जवाब - उफ्फ... भाई देख लेना सब नया नया सा है और अपना सा भी.

ये भी पढ़ें:Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan ने रिलीज से पहले बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

फैन का सवाल- मेरा बेटा ये लुक देखकर डर गया क्या वो मूवी देख पाएगा?
शाहरुख खान का जवाब - मुझे माफ करना पर मूवी बिल्कुल भी डरावनी नहीं है. उसे दिखाएं जब मौका लगे.


फैन का सवाल- क्या तुम अपनी मूवी के टिकट खुद ही खरीद लेते हो
शाहरुख खान का जवाब - क्या तुम अपने काम की सैलरी खुद पे करते हो?

ये भी पढ़ें:-Shah Rukh Khan की बीवी को पति नहीं Jawan में पसंद आई ये बात, जानें क्या बोलीं गौरी खान?

जवान इसी साल होगी रिलीज

आपको बता दें कि एटली के निर्देशन में बनी यह जवान फिल्म इसी साल 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में और  दीपिका पादुकोण कैमियो करती नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. मेकर्स इस फिल्म से पठान से जैसा बिजनेस होने की उम्मीद लगाए बैठे है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 


 

Url Title
Shah Rukh Khan askSRK session for Jawan film and fans asked funny questions actor gave them a solid reply
Short Title
AskSRK: शाहरुख ने फैंस के सवालों के दिए मजेदार जवाब, पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
shah rukh Khan
Date updated
Date published
Home Title

AskSRK में शाहरुख खान ने फैंस के सवालों के दिए मजेदार जवाब, पढ़कर हंसी रोक नहीं पाएंगे आप