डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी आने वाली फिल्म जवान (Jawan) को लेकर प्रमोशन में काफी ज्यादा बिजी हैं. आपको बता दें कि फिल्म को प्रमोट करने के लिए उन्होंने फिर एक बार अपना AskSRK वाले सेशन को शुरू किया जहां पर लोगों ने उनसे कई सवाल पूछे. लोगों ने जवान फिल्म से लेकर कई और सवाल पूछे, फैंस के इन सवालों पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Ask SRK Replies)ने धांसू जवाब दिए तो कुछ पर मजेदार रिप्लाई. इन जवाबों को पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे. आइए आपको दिखाते हैं कि शाहरुख खान से उनके फैंस ने किस तरह के सवाल पूछे और उन सवालों पर किंग खान ने किस तरह के रिप्लाई दिए.
अब तो मैं शूटिंग पर आ गया..
आस्क एसआरके (#AskSRK) सेशन में शाहरुख खान के एक फैन ने पूछा 'अगर आपके पास टाइम मशीन आ जाए तो आप सबसे पहले कहां जाएंगे? शाहरुख खान ने अपना जवाब देते हुए कहा 'भाई मशीन का तो पता नहीं अब में शूटिंग पर आ गया'. इतना ही नहीं फैंस ने उनसे कई और सवाल पूछे जिनमें से कुछ का जवाब उन्होंने मजे लेते हुए दिया तो कुछ का धांसू अंदाज में एक दम सख्त होकर. आइए आपको दिखाते हैं.
Bhai machine ka pata nahi ab toh shooting pe aa gaya. #Jawan https://t.co/RVzhRgrfTE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 13, 2023
Ask SRK में फैंस के सवाल और शाहरुख के जवाब
फैन का सवाल- कितने घंटे की फिल्म बनाई है?
शाहरुख खान का जवाब - आपके पास कितना टाइम है? उतना ही देख लेना.. बहुत बिजी लगते हो.
Aapke paas kitna time hai? Utni hi dekh lena bhai. Bahut Busy lagte ho. #Jawan https://t.co/lHHjkVPWY1
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 13, 2023
फैन का सवाल- जवान में ऐसा नया क्या है. ये इंटलेक्चुअल फिर यही पुराना सवाल करेंगे
शाहरुख खान का जवाब - उफ्फ... भाई देख लेना सब नया नया सा है और अपना सा भी.
Uff. Bhai dekh lena sab naya naya sa hai aur apna sa bhi. # #Jawan https://t.co/PvQMV339lb
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 13, 2023
ये भी पढ़ें:Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan ने रिलीज से पहले बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
फैन का सवाल- मेरा बेटा ये लुक देखकर डर गया क्या वो मूवी देख पाएगा?
शाहरुख खान का जवाब - मुझे माफ करना पर मूवी बिल्कुल भी डरावनी नहीं है. उसे दिखाएं जब मौका लगे.
So sorry but the film is not scary at all. Show it to him as and when. #Jawan https://t.co/kY0wgeZlOx
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 13, 2023
फैन का सवाल- क्या तुम अपनी मूवी के टिकट खुद ही खरीद लेते हो
शाहरुख खान का जवाब - क्या तुम अपने काम की सैलरी खुद पे करते हो?
तुम क्या अपने काम की salary ख़ुद pay करते हो?? #Jawan https://t.co/Rr7B5mz1Ij
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 13, 2023
ये भी पढ़ें:-Shah Rukh Khan की बीवी को पति नहीं Jawan में पसंद आई ये बात, जानें क्या बोलीं गौरी खान?
जवान इसी साल होगी रिलीज
आपको बता दें कि एटली के निर्देशन में बनी यह जवान फिल्म इसी साल 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में और दीपिका पादुकोण कैमियो करती नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. मेकर्स इस फिल्म से पठान से जैसा बिजनेस होने की उम्मीद लगाए बैठे है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
AskSRK में शाहरुख खान ने फैंस के सवालों के दिए मजेदार जवाब, पढ़कर हंसी रोक नहीं पाएंगे आप