डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 2023 में तीन-तीन बड़ी फिल्में दे चुके हैं. सभी को हैरान करते हुए तीनों ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी हैं. अब किंग खान 2024 की तैयारियां कर रहे हैं. पिछले साल 3 बड़ी फिल्में (Shah Rukh Khan Films) देने के बाद भी शाहरुख अब काम मांग रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में एक नामी फिल्ममेकर से रिक्वेस्ट करते हुए शाहरुख खान ने कह दिया है कि वो उनके साथ एक फिल्म करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 'प्लेन पर भी छैंया छैंया' कर लेंगे.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 2023 में अपने ड्रीम डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ 'डंकी' में काम कर चुके हैं. वहीं, अब वो मणिरत्नम के साथ काम करने के सपने देख रहे हैं. उन्होंने 2024 में मणिरत्नम के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है. शाहरुख इससे पहले फिल्म 'दिल से' में उनके साथ काम कर चुके हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान शाहरुख खान खान से जब पूछा गया कि वो किस डायरेक्टर के साथ काम करना चाहते हैं तो इस पर उन्होंने मणिरत्नम का नाम लेते हिए कहा कि 'मैं आपसे हर बार कह रहा हूं कि मेरे साथ एक फिल्म कीजिए. मैं कसम खाता हूं कि इस बार में जमकर डांस करूंगा, आप कहेंगे तो मैं छैयां-छैयां के लिए हवाई जहाज उड़ाएंगे'. ये भी पढ़ें- Dunki Vs Salaar: साल के आखिरी शनिवार कौन रहा कमाई के मामले में आगे, यहां जानें पूरी रिपोर्ट

इस इवेंट में मणिरत्नम भी मौजूद थे और उन्होंने शाहरुख की बातें सुनकर मजाक करते हुए कहा कि 'जब अभिनेता एक विमान खरीदेंगे तो वे उन्हें अपनी फिल्म में लेंगे'. इस पर शाहरुख ने फिर कहा कि 'मैं आपको बता दूं, जिस तरह से मेरी फिल्में चल रही हैं, मैं जल्द ही प्लेन खरीद लूंगा'. इसके बाद मणिरत्नम ने शाहरुख खान को भरोसा दिलाया कि वो उनके साथ एक फिल्म जरूर करेंगे. इसक एक्टर-डायरेक्टर की मजेदार बातचीत के जरिए फैंस को एक धमाकेदार फिल्म की हिंट मिल गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shah Rukh Khan ask for work from south filmmaker Mani Ratnam ready to dance on plane 2024 upcoming movies
Short Title
ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद भी काम मांग रहे Shah Rukh Khan
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shah Rukh Khan शाहरुख खान 
Caption

Shah Rukh Khan शाहरुख खान

Date updated
Date published
Home Title

ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद भी काम मांग रहे Shah Rukh Khan, इस फिल्ममेकर के आगे जोड़े हाथ

Word Count
371
Author Type
Author